सीकेडी एनीमिया के आधुनिक उपचार पर सेमिनार, शहर के कई अस्पतालों के विशेषज्ञों ने लिया भाग
फरीदाबाद, 18 नवंबर।
ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल में विश्वविख्यात नेफ्रोलॉजिस्ट प्रोफेसर डॉ. इयान मैकडुगल के आगमन पर क्रॉनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) से जुड़ी एनीमिया के आधुनिक उपचार पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता एकॉर्ड अस्पताल के चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार ने की। इसमें फरीदाबाद और एनसीआर के विभिन्न अस्पतालों से नेफ्रोलॉजिस्ट और चिकित्सकों ने भाग लिया।
सेमिनार के दौरान सीकेडी एनीमिया के नवीनतम उपचार विकल्पों, नई दवाओं की भूमिका, अंतरराष्ट्रीय गाइडलाइंस और भविष्य की चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रोफेसर डॉ. इयान मैकडुगल ने कहा कि सीकेडी एनीमिया का समय पर और सही उपचार मरीजों की जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाता है। नई दवाओं और निरंतर हो रही रिसर्च से उपचार पहले की तुलना में अधिक सुरक्षित और प्रभावी हुआ है। उन्होंने चिकित्सकों से अंतरराष्ट्रीय गाइडलाइंस के अनुरूप इलाज अपनाने पर जोर दिया।
एकॉर्ड अस्पताल के चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि प्रोफेसर मैकडुगल जैसे विश्वविख्यात विशेषज्ञ का मार्गदर्शन हमारे चिकित्सकों के लिए प्रेरणादायक है। ऐसे सेमिनारों से स्थानीय डॉक्टरों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिलता है और मरीजों को विश्वस्तरीय उपचार का लाभ सुनिश्चित होता है।
प्रोफेसर मैकडुगल हाल ही में लंदन स्थित किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल से कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजिस्ट और प्रोफेसर ऑफ क्लीनिकल नेफ्रोलॉजी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो से मेडिसिन और फार्माकोलॉजी में स्नातक किया तथा कार्डिफ और सेंट बार्थोलोम्यू हॉस्पिटल, लंदन से रीनल ट्रेनिंग प्राप्त की। सीकेडी एनीमिया प्रबंधन से जुड़े कई महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय क्लीनिकल ट्रायल्स का उन्होंने नेतृत्व किया है और अमेरिका व यूरोप की एनीमिया गाइडलाइंस के निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही है। सेमिनार में डॉ. बीके उपाध्याय, डॉ. आनंद, डॉ. उर्मिला आनंद, डॉ. तन्मय पांडे आदि मौजूद रहे।



