82 के MV Act तथा 04 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में की कार्रवाई
अभियान के अंतर्गत चैकिंग के साथ-साथ व्यापक स्तर पर छात्र/छात्राओं एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति किया जायेगा जागरुक- एस0पी0 उत्तरकाशी
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा आज 1 दिसम्बर 2025 से वृहत स्तर पर यातायात चैकिंग अभियान प्रारम्भ किया गया है, चैकिंग अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाना, यातायात नियमों का पालन कराया जाना एवं सुगम व सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाना है।
चैकिंग अभियान के अंतर्गत आज यातायात पुलिस व थाना पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन यथा दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाना, ओवरलोडिंग करना, शराब पीकर वाहन चलाना, तेज गति मे वाहन चलाना आदि के विरुद्ध मोटर वाहन अधियनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गयी। इस दौरान पुलिस द्वारा 82 वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत तथा 4 लोगों के शराब पीकर वाहन चलाने पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा बताया गया है कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन कराए जाने को लेकर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा आज से विशेष यातायात चैकिंग अभियान प्रारम्भ किया गया है, जिसमें जनपद के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस टीमें रुटीन यातायात चैकिंग करेंगी, अभियान का मकसद सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाना, यातायात नियमों का पालन कराया जाना तथा आमजन को यातायात नियमों के प्रति सजग करना है। अभियान के अंतर्गत पुलिस यातायात चैकिंग के साथ-साथ स्कूल/कॉलेज एवं आमजन के मध्य जाकर व्यापक स्तर पर लोगों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक भी करेगी ।



