उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा 21 से 24 नवम्बर 2025 तक एस्ट्रो विलेज,बेनीताल में एस्ट्रोवीक सीज़न 3 का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखण्ड के प्रथम एस्ट्रो-विलेज में आयोजित यह चार दिवसीय खगोलीय उत्सव प्रतिभागियों को स्वच्छ और अंधियारे आसमान के बीच अद्भुत अनुभव प्रदान करेगा। कार्यक्रम में सूर्योदय शूट, लैंडस्केप एवं नेचर फोटोग्राफी, यूनिस्टेलर टेलीस्कोप डेमो, जुपिटर एवं डीप स्काई ऑब्जर्वेशन, चंद्रमा एवं “होलि ग्रेल” एस्ट्रोफोटोग्राफी जैसे सत्र आयोजित किए जाएंगे। साथ ही विभिन्न कार्यशालाओं, खगोलीय चर्चाओं, उन्नत फोटोग्राफी प्रशिक्षण तथा बोनफायर के साथ तारों की कहानियाँ कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाएंगी।24 नवम्बर को स्टार ट्रेल्स, डीप–स्काई रैप-अप और समूह फोटो के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। जिला पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड ने बताया कि एस्ट्रोवीक का उद्देश्य खगोल–विज्ञान, पर्यटन और शिक्षा को बढ़ावा देना है, ताकि प्रतिभागी बेनीताल के निर्मल आसमान के नीचे अनोखे खगोलीय सौंदर्य का अनुभव कर सकें।
उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा 21 से 24 नवम्बर 2025 तक एस्ट्रो विलेज,बेनीताल में एस्ट्रोवीक सीज़न 3 का होगा आयोजन।
Date:



