कालसी (देहरादून)-19 नवंबर 2025
थाना कालसी क्षेत्र में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब चकराता रोड पर धोईरा गांव से लगभग दो किलोमीटर पहले एक यूटिलिटी वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना 11:42 बजे सिटी कंट्रोल रूम देहरादून को मिली, जिसके बाद थाना कालसी पुलिस टीम को रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना किया गया। साथ ही एसडीआरएफ को भी तत्काल बुलाया गया।
घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों और मृतक को खाई से बाहर निकाला गया। घायलों ने बताया कि वे यूटिलिटी वाहन संख्या UK 16 CA 0250 से विकासनगर से धोईरा जा रहे थे कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में सवार लोग बीच रास्ते में ही छिटककर गिर गए, जबकि चालक वाहन सहित नीचे जा गिरा।
घायलों को 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल कालसी पहुँचाया गया। मृतक चालक राजेंद्र (45 वर्ष) निवासी ग्राम धोईरा के शव को मोर्चरी विकासनगर भेजकर पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है।
घायल
• धनू (52), निवासी ग्राम निछिया
• अनुज (32), निवासी ग्राम धोईरा
मृतक
• राजेंद्र (45), निवासी ग्राम धोईरा (चालक)



