फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी निरंतर में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने क्रैडिट कार्ड लिमिट बढाने के नाम पर ठगी के एक मामले में महिला सहित दो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नंगला एन्क्लेव वासी एक महिला ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास 20 नम्बर को उसके पास एक कॉल आया जिसने स्वंय को इन्डस्लैंड बैंक का कर्मचारी बताया और कहा की उसका क्रैडिट कार्ड ब्लॉक हो गया है। जिसके बाद उसने कहा कि उसके क्रैडिट कार्ड का बैलेंस दूसरे कार्ड में ट्रास्फर हो जायेगा और दूसरे कार्ड की लिमिट भी बढ जायेगा। ऐसा करके ठग ने उससे कार्ड की डिटेल और ओटीपी ले लिया जिसके तुरंत बाद उसके पास एक और कॉल आया जिसने उससे गुगल पर एक लिंक ओपन करवाया और उस पर जानकारी डालकर कर ओटीपी भरने को कहा। जिसके कुछ देर बाद उसके खाता से 40,925/-रू कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थान बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए समीर खान वासी जियापुरा कॉलानी, उतर प्रदेश हाल उतम नगर नई दिल्ली व रवीना (काल्पनिक नाम) वासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता के पास कॉल करके क्रैडिट कार्ड की लिमिट बढाने के लिए पीडित के क्रैडिट कार्ड की जानकारी ली और कार्ड से पैसे वॉलेट में ट्रास्फर कर लिये। महिला को जेल भेजा गया है वहीं समीर खान को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।



