फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी, इसी क्रम में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए खाता उपलब्ध करवाने वाले आकाश वर्मा व राधेश्याम को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आदर्श नगर, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी शिकायत में आरोप लगाया के उसके पास क्रैडिट कार्ड बनवाने के लिए कॉल आया और उन्होंने उसे झांसे में लेकर क्रैडिट कार्ड बनाने के नाम पर विभिन्न खाता में 75,189/-रू ठग लिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आकाश शर्मा (31) वासी तीजा नगर पांचयावाला जयपुर व राधेश्याम चौधरी (22) वासी लक्ष्मी विहार पंचयावाला जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी दोस्त है और इन्होंने पहले गिरफ्तार खाताधारक आशीष कुमार का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था। जिसके खाता में ठगी के 28,500/-रू आये थे। आरोपी आकाश 12th पास तथा राधेश्याम B.A. पास है। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



