इस अवसर पर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, भारत सरकार के माननीय केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी की गरिमामयी उपस्थिति रही
नई दिल्ली, 12 दिसंबर 2025: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी (राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान) के साथ एक एमओयू किया। यह समझौता नई दिल्ली में एमएनआरई मुख्यालय में हुआ और यह भारत के नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन और दीर्घकालिक कार्बन-तटस्थता महत्वाकांक्षाओं को बढ़ावा देता है।
इस महत्वपूर्ण सहयोग के तहत, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय ड्राइविंग और जलवायु परिस्थितियों में एक व्यापक वास्तविक-दुनिया की व्यवहार्यता और प्रदर्शन मूल्यांकन के लिए अपना हाइड्रोजन फ्यूल-सेल इलेक्ट्रिक वाहन, टोयोटा मिराई राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान को सौंपा है। यह साझेदारी भारत के स्वच्छ, सुरक्षित और हाइड्रोजन-आधारित एनर्जी सिस्टम की ओर तेजी से रुख करने के लिए उद्योग, अनुसंधान और राष्ट्रीय नीति के एक महत्वपूर्ण कन्वर्जेंस का प्रतिनिधित्व करती है।
एमओयू के तहत, राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान मिराई का प्रमुख परिचालन मापदंडों पर विस्तृत मूल्यांकन करेगा, जिसमें ईंधन दक्षता, वास्तविक दुनिया की रेंज, चलने की क्षमता, ईंधन भरने का व्यवहार, विभिन्न इलाकों में प्रदर्शन, सर्दियों की परिचालन स्थितियाँ, और संपूर्ण पर्यावरणीय लचीलापन शामिल है। इस अध्ययन में भारत की सड़कों का बुनियादी ढांचा, ट्रैफिक पैटर्न, धूल के संपर्क और जलवायु परिवर्तनशीलता के प्रति वाहन की अनुकूलन क्षमता की भी जाँच की जाएगी।
यह समझौता ज्ञापन कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इनमें श्री प्रह्लाद जोशी, माननीय केंद्रीय मंत्रिमंडल मंत्री, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, भारत सरकार, श्री श्रीपाद येसो नाइक, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा और विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, श्री संतोष कुमार सारंगी: सचिव, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, श्री अभय बाकरे, मिशन डायरेक्टर, नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, डॉ. मोहम्मद रिहान, महानिदेशक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी शामिल थे। इसके अलावा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर का वरिष्ठ नेतृत्व जिसमें श्री विक्रम गुलाटी, कंट्री हेड और एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, कॉर्पोरेट अफेयर्स और गवर्नेंस, तथा अन्य वरिष्ठ कार्यकारी भी उपस्थित थे।



