चोरी की 7 मोटरसाइकिल व 2 स्कूटी, 1 देसी कट्टा व 1 कारतूस बरामद
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस, अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये लगातार कार्यरत है। 30 नवंबर को पर्वतीय कालोनी में हवाई फायर करने मामले में क्राईम ब्रांच AVTS-2 की टीम ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में 9 वाहन चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है तथा 1 देसी कट्टा व 1 कारतूस, चोरी की 7 मोटरसाइकिल व 2 स्कूटी बरामद हुई है।
पुलिस प्रवक्ता अनुसार पर्वतीय कालोनी वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 30 नवंबर की रात को वह बाजार से अपने घर की तरफ आ रहा था। जब वह अपने घर के पास पहुंचा तो वहां खडे कुछ लड़कों ने हवाबाजी के लिये दो हवाई फायर कर दिये और किसी को ना बताने की धमकी देकर मौका से भाग गये। जिस संबंध में थाना सारन में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच AVTS-2 की टीम ने कार्रवाई करते हुये 9 दिसंबर को आशिफ(25) वासी पर्वतीय कॉलोनी को गिरफ्तार का 3 दिन पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है तथा अजय(24), विशाल(23) व करण(20) वासी पर्वतीय कालोनी फरीदाबाद को 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि 30 नवंबर की रात को आरोपी आशिफ ने अपने अन्य साथी अजय, विशाल व करन के साथ पर्वतीय कालोनी में हवाबाजी के लिये फायरिंग की थी। आशिफ से 1 देसी कट्टा व 1 जिंदा रौंद बरामद हुआ है।
गहनता से पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी वाहन चोरी की वारदातों को भी अंजाम देते थे। जिनसे थाना मुजेसर के 2, थाना शहर बल्लभगढ़, सेक्टर 8 सेंट्रल, सारन, पल्ला व आदर्श नगर के एक-एक वाहन चोरी के मामले का खुलासा हुआ है तथा चोरी की 7 मोटरसाइकिल व 2 स्कूटी बरामद की गई है।
आशिफ पर पूर्व में 30 व अजय पर 20 मामले दर्ज है वहीं विशाल व करन का भी अपराधिक रिकॉर्ड है। जिनके माननीय न्यायलय से जेल भेजने के आदेश प्राप्त हुये है।



