फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पत्नी द्वारा पति के हाथ-पैर तुडवाने के एक मामले में क्राईम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने पत्नी सहित 4 आकोरितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ललित वासी जवाहर कालोनी ने थाना सारन में दी अपनी शिकायत में बताया कि 24 सितंबर की रात को जब वह ड्युटी जाने के लिये अपने घर से बाहर निकला तो कुछ नकाबपोश लोगो ने उस पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया। जिस शिकायत पर थाना सारन में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुये क्राईम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने गुन्ना अरनव(20) वासी सेक्टर 30, हर्ष भाटी(24) वासी भारत कालोनी, अनिल(22) वासी सेक्टर 87 व श्वेता (काल्पनिक नाम)(42) वासी जवाहर कालोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि महिला आरोपी को उसका पति ललित परेशान करता था। जिसको सबक सिखाने के लिये महिला आरोपी ने अपने जानकार हर्ष को कहा, जिस पर 24 सितंबर कि रात को हर्ष अपने अन्य साथियों को साथ लेकर शिकायतकर्ता के घर के बाहर पहुंच गया तथा शिकायतकर्ता जैसे ही ड्युटी जाने के लिये घर से निकला तो उस पर लाठी व डंडो से हमला कर दिया।
सभी आरोपितों को मानननीय न्यायलय में पेश किया गया जहां से गुन्ना अरवन, हर्ष भाटी, अनिल को जमानत व आरोपी महिला को जेल भेजा गया ।



