(Front News Today) सिवान जिला के मधवापुर में मलाए बांध टूटने से मधवापुर कठतल धुमनगर छितौली इन सभी गांवों के फसल डूब गये। इसी बांध के रास्ते से धुमनगर, इस्लामपुर, कोटवा, बगौरा पकड़ी इन सभी गांवों के रास्ते बांध टूटने से बंद हो गये है। बांध टूटने के खबर मिलते ही सिवान जिला के ब्रजेश सिंह उप जिला परिषद् । मौके पे पहुचें नया गांव के भावी सरपंच प्रत्याशि नवीन सिंह श्रीराम यादव गुलाब चंद राजन यादव रविन्द्र तिवारी उपेन्द्र सिह रविश सिंह एवं सैकड़ों गामिण के साथ जाकर बांध के जायजा लिए
सिवान जिला के मधवापुर में मलाए बांध टूटने से मधवापुर कठतल धुमनगर छितौली इन सभी गांवों के फसल डूब गये।
Date:







