गुर्जर महोत्सव का उद्देश्य पुराने रीति रिवाजों से युवा पीढ़ी का अवगत करना : राजेश नागर

Date:

  • तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज

फरीदाबाद, 23 दिसंबर।
गुर्जर आर्ट एंड कल्चरल ट्रस्ट की ओर से फरीदाबाद के सूरजकुंड मेला मैदान में आयोजित तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव का शुभारंभ हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री राजेश नागर ने किया।

राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सूरजकुंड में आज तीसरी बार गुर्जर महोत्सव की शुरुआत की गई है। गुर्जर महोत्सव का आयोजन उस जगह हो रहा है जहां हर वर्ष इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेले का आयोजन होता है, जिसमें दुनिया भर के ज्यादातर देश भाग लेते हैं। गुर्जर महोत्सव में बहुत सारे पुराने रीति रिवाज जो धीरे-धीरे हमारे युवा पीढ़ी भूलती जा रही है जो रीति रिवाज लुप्त हो रहे हैं उनको दोबारा से जीवित करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे महोत्सव का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे हमारे पूर्वज किस तरह रहते थे उनकी वेशभूषा क्या थी उनके रीति रिवाज के बारे में युवा पीढ़ी जान सके और दोबारा से हम उन सब चीजों को उन रीति रिवाज को अपने जो आज हम धीरे-धीरे भूल रहे हैं अपना सके।

गुर्जर महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से व विदेशों में निवास करने वाले समाज के लोग बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। गुर्जर महोत्सव में आये हुए लोगों को सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में कश्मीर से कर्नाटक तक गुर्जर समाज के लोक गीत, लोक नृत्य, रहन सहन, खानपान, परिधान और आभूषण से भी परिचित कराया गया। इस दौरान गुर्जर जाति की समृद्ध संस्कृति, इतिहास कला और विरासत के बारे में भी झांकी और प्रदर्शनी के जरिए जानकारी दी गयी। महोत्सव के दौरान विशेष आकर्षण गुर्जर सांस्कृति प्रदर्शनी, सांस्कृतिक विरासत एवं गौरवशाली इतिहासए हमारे लोक नृत्य, रागिनी कला और खानपान और व्यंजन भी प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर अमरोहा के सांसद सांसद कवर सिंह, उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवाब सिंह नागर, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के अध्यक्ष सामरमल गुर्जर, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राजबाला सरधना, राम सिंह नेता, दिवाकर बिधूड़ी, धीरज गुर्जर, संजू भड़ाना, मलखान चपराना, रणवीर नेता, संजय अधाना, प्रताप नागर, रणदीप चौहान, जितेंद्र भड़ाना, विनोद बिधूड़ी, रवि नंबरदार, राहुल धावड़ी, धर्मेंद्र भगत, लोकेश बैंसला, अजय चंदीला, मनोज बिधूड़ी, शीशराम अधाना सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा समाज को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नष्ट करता है : कृष्ण पाल गुर्जर

समाज को नशा-मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी...

विकसित भारत 2047’ लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा देश : कृष्ण पाल गुर्जर

जेवर एयरपोर्ट और बड़ौदा एक्सप्रेसवे ने बढ़ाई फरीदाबाद के...