‘‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’’ थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा 14 सितम्बर से 01 अक्तूबर तक आयोजित किया जायेगा।

Date:

इस दौरान जिला स्तर से लेकर वार्ड स्तर तक विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जायेगी। यह जानकारी उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने आज वीसी रूम में इस संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि यह अभियान तीन प्रमुख बिंदुओं पर आधारित रहेगा, जिस दौरान अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएगी। पहला स्वच्छता की भागीदारी के तहत लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी तथा उन्हें जागरूक किया जाएगा। दूसरा सम्पूर्ण स्वच्छता के तहत सार्वजनिक स्थानों, कार्यालयों, संस्थानों, मार्किट, शिक्षण संस्थान, सार्वजनिक परिवहन, मुख्य मार्ग, उच्च मार्ग, ट्रैकिंग व कैंपिंग साईज, नदियां, झीलें, तालाब, पर्यटक स्थल आदि स्थानों पर बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।

तीसरे स्वच्छता की भागीदारी के तहत सफाई व्यवस्था में लगे तथा डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित कर रहे सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच के लिए सिंगल विंडो कैंप आयोजित किए जायेंगे तथा उनके कल्याण के लिए कार्य किया जाएगा।

उपायुक्त ने सभी विभागों का आह्वान किया कि वह स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए युवक व महिला मंडल, एनजीओ, पंजीकृत सोसायटी, सिविल सोसायटी तथा स्कूली छात्रों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा जल शक्ति विभाग व शहरी निकायों से भी अपनी-अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

उन्होंने बताया कि 14 सितम्बर को जिला, खंड तथा ग्राम स्तर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। 15 सितम्बर को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। 16 से 21 सितम्बर तक जल स्रोतों की सफाई तथा वेस्ट प्लास्टिक को एकत्रीकरण करने का अभियान चलाया जाएगा जबकि 22 से 24 सितम्बर तक स्वच्छता के लिए गांव में श्रमदान किया जाएगा। 25 से 28 सितम्बर तक सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित किए जाएंगें।

29 सितम्बर से पहली अक्तूबर तक सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में पंचायती राज संस्थाओं तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा सफाई अभियान चलाया जाएगा जबकि 2 अक्तूबर को इस अभियान के दौरान बेहतर कार्य करने वाले स्टेक होल्डर को सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी। ग्रामीण विकास विभाग के जिला विकास अधिकारी जी.सी. पाठक ने बैठक का संचालन किया तथा एक पखवाड़े तक आयोजित किए जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, जिला विकास अधिकारी जी.सी. पाठक, उप-निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, विजय कुमार, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता, ओपी भारद्वाज, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय भदरेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 पवनेश कुमार सहित सभी खंड विकास अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुडे़।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन-

1 दिन में अवैध नशा, शराब, जुआ/सट्टा के 52...

सामुदायिक पुलिसिंग सेल फरीदाबाद द्वारा एस.डी. हाई स्कूल NIT-05 में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा एस....