अंगदान दिवस जागरूकता कार्यक्रम में सुरेंद्र शर्मा की प्रेरणात्मक कविताओं और चुटकुलों ने बांधा समां

Date:

फरीदाबाद, 4 अगस्त। राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर एकॉर्ड अस्पताल की किडनी ट्रांसप्लांट टीम तथा आईएमए के संयुक्त तत्वावधान में होटल डिलाइट ग्रैंड में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. ऋषि गुप्ता तथा डॉ. युवराज ने की।
प्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, जिनकी हास्य-व्यंग्य से भरपूर उत्साहपूर्वक कविताओं ने सभागार में बैठी भीड़ को ठहाकों में डुबो दिया। अपनी खास शैली “मैं तो अपनी बीवी से ऐसा बोलता ही नहीं…से शुरुआत करते हुए उन्होंने डॉक्टरों की जिंदगी, उनकी व्यस्तता, और मरीजों के अजीबोगरीब सवालों को लेकर ऐसी चुटीली कविताएं सुनाईं कि लोग हँसते-हँसते लोटपोट हो गए।
इस मौके पर दिल्ली एम्स अस्पताल के प्रोफेसर डॉ. आरके यादव ने युवाओं से अंगदान के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि “अंगदान एक ऐसा पुण्य कार्य है जिससे किसी ज़रूरतमंद को नया जीवन दिया जा सकता है। युवाओं में इसकी जागरूकता फैलाना बेहद आवश्यक है।
अस्पताल के चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि अंगदान महज एक मेडिकल प्रक्रिया नहीं, बल्कि मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा, “हमारे अस्पताल का प्रयास है कि समाज में अंगदान को लेकर भ्रांतियां दूर हों और अधिक से अधिक लोग इस नेक कार्य के लिए प्रेरित हों। यह एक ऐसा कदम है जिससे किसी के जीवन में आशा की किरण जगाई जा सकती है।”
कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. ऋषि गुप्ता ने घोषणा की कि एकॉर्ड अस्पताल आने वाले समय में अंगदान को बढ़ावा देने के लिए विशेष शिविरों और जागरूकता अभियानों का आयोजन करेगा, ताकि आम जनमानस को सही जानकारी मिल सके और वे आत्मविश्वास से इस कार्य में भाग ले सकें। आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. युवराज कुमार ने युवाओं को विशेष रूप से प्रेरित करते हुए कहा कि वे आगे आकर इस मुहिम का हिस्सा बनें। कार्यक्रम में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. राजीव गुम्मबर, डॉ. सुरेश आरोड़ा, डॉ. पुनिता हसीजा ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर डॉ. सौरभ जोशी, डॉ. दिव्या कुमार, डॉ.सिम्मी मनोचा, डॉ.बीके उपाध्याय,डॉ. राकेश कुमार, पूनम गुप्ता, डॉ. ऊषा उपस्थित रही। Accord Superspeciality Hospital

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

“नव सरोकार फाउंडेशन के कवि सम्मेलन में ‘द डिसिप्लिंड डॉलर’ का भव्य लोकार्पण”

फरीदाबाद: (ANURAG SHARMA) नव सरोकार फाउंडेशन के कवि सम्मेलन...

ओल्ड फरीदाबाद के समग्र विकास का रोडमैप तैयार: कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल

- वाल्मीकि सामुदायिक भवन व आरएमसी सड़क निर्माण कार्य...