की महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद रजि०के द्वारा गत 22 वर्षों से सर्व जातीय परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह का सफल आयोजन आपके सहयोग एवं आशीर्वाद से होता रहा है उसी कड़ी में इस वर्ष भी दिनांक 28-29 अक्टूबर को 23 वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन हुआ जिसमें 90 जोडों के रिश्ते तय हुए जिसमें 80 से ज्यादा जोडों का 23 वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह दिनांक 10 दिसम्बर रविवार को दशहरा मैदान सेक्टर 16A फरीदाबाद में होना है अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप कन्यादान के रूप में कच्चा राशन, लड़का लड़की के बिना सिले कपड़े, घर गृहस्थी का कोई भी सामान,रसोई में इस्तेमाल के बर्तन, साड़ी- सूट या अन्य कोई सामान या नकद रूप में कन्यादान जरूर करें और समिति के किसी भी साथी से संपर्क करके यदि आप कोई सामान देना चाहे तो आपका स्वागत है या आप अपनी मर्जी से कुछ भी सभी जोड़ों के लिए दे सकते हैं कार्यक्रम में शाम 5:00 बजे समयानुसार अतिथि के रूप में पहुंच कर हमें आशीर्वाद दें एवं कार्यक्रम की सफलता के लिए हमारा मार्गदर्शन करें और नव युगलों को अपना आशीर्वाद प्रदान करें और कन्यादान करके पुण्य के बड़भागी बने।कन्या- दान से बडा़ कोई दान नहीं होता।आप सभी सपरिवार इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं धन्यवाद।
विशेष अनुरोध: कार्यक्रम की तैयारियों में व्यस्तताऔर साथियों की कमी के कारण हो सकता कि आप के पास निजी तौर से निमंत्रण न पहुंचा हो उसके लिए हम क्षमा प्रार्थी॔ हैं। कृपया इस संदेश को निजी निमंत्रण की मान्यता प्रदान करें एवं कार्यक्रम में सपरिवार पधारकर हमें अनुग्रहीत करें और कन्यादान करके पुण्य के बड़भागी बने ।
नोट:- यदि आप कन्या दान में नगद रकम देना चाहते हैं तो समिति के खाते में डाल सकते हैं। हम सभी आपके बहुत- बहुत आभारी होंगे। बैंक खाते की डिटेल QR कोड सहित दी गई है!
खाताधारक:- महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद रजि०
सैंट्रल बैंक आफ इन्डिया
खाता नं० 5478878826
IFSC: CBIN0283643
निवेदक:-
डा० ब्रहम प्रकाश गोयल:प्रधान: 9811856600
अनिल गुप्ता:संरक्षक: 9811127586
मनोहरलाल सिंघल: कोषाध्यक्ष: 9910925352
भुवनेश्वर अग्रवाल: महासचिव: 9811365194
लक्ष्मी नारायण मित्तल: वरिष्ठ उपप्रधान: 9810285255
महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद रजि०



