फरीदाबाद
वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान, संरक्षण और पीढ़ियों के बीच संवाद को सशक्त बनाने के लिए दक्ष फाउंडेशन ने ख्याल अपने बुजुर्गों का आयोजन किया। जिसमें प्रदेश के मंत्री राजेश नागर ने इस आयोजन को आज के समाज की जरूरत बताया। इसका आयोजन दिल्ली स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल परिसर में हुआ।
इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने इस पहल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आज के समय में पीढ़ियों के बीच संवाद और संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए ‘ख्याल अपने बुजुर्गों का’ जैसी पहलें समाज में सकारात्मक बदलाव लाती हैं। उन्होंने कहा कि हम इस प्रकार की कोशिशों को प्रदेश भर में प्रोत्साहित कर रहे हैं लेकिन अपने विधानसभा में तो विशेष ध्यान रखेंगे। उन्होंने युवाओं के मन में बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने की माता-पिता से अपील की।
कार्यक्रम में फरीदाबाद के लगभग 28 विद्यालयों के 380 विद्यार्थियों ने अपने दादा–दादी/नाना–नानी सहित लगभग 450 बुज़ुर्ग अभिभावकों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमें बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए पाँच श्रेणियों में रचनात्मक व मूल्य-आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, दिल्ली स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन एस दलाल, रेड क्रॉस सोसायटी के जिला सचिव विजेंद्र सोरोंत, एच. एस. मलिक, ब्रिगेडियर एन. एन. माथुर, कर्नल ए. के. कपलास, विंग कमांडर हरिश्चंद्र मान, नरेंद्र परमार, डॉ. अजय गर्ग, राजदीप, सुरेश चंद्र, अवतार कुमार गौड, विजयलक्ष्मी, लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील धनखड़, डॉ. बिजेंद्र, राकेश कश्यप, यथार्थ हॉस्पिटल से डॉ. ए. के. झा, डॉ. विजय कुमार अग्रवाल, सिद्धार्थ शर्मा, राजीव शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। दक्ष फाउंडेशन के संस्थापक एस. एस. दहिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Date:



