फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में साइबर थाना NIT की टीम ने 56,000/- रुपये की ठगी के मामले में ठगों को कॉलिंग के लिए सिम कार्ड उपलब्ध करवाने वाले एक आरोपी सोबिन निवासी बेजवा, जिला अलवर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बसेलवा कॉलोनी, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना NIT में शिकायत दी कि वह अलमारी बेचने का काम करता है। दिनांक 24 दिसंबर को उसके पास एक कॉल आया, जिसमें फोन करने वाली महिला ने अलमारी का रेट पूछा और बताया कि वह 9,000/- रुपये भेज रही है तथा शेष राशि अलमारी लेने आने पर दे देगी। इसके बाद कॉल करने वाली महिला ने उसके खाते में 1 रुपया भेजकर पेमेंट चेक करने को कहा। कुछ समय बाद शिकायतकर्ता के मोबाइल पर 90,000/- रुपये की पेमेंट का मैसेज आया। इसके बाद महिला का दोबारा फोन आया और उसने बताया कि गलती से 9,000/- रुपये की जगह 90,000/- रुपये भेज दिए हैं तथा 81,000/- रुपये वापस करने को कहा। महिला के बताए अनुसार शिकायतकर्ता ने उसके खाते में 31,000/- रुपये तथा 25,000/- रुपये की दो पेमेंट कर दीं। जब उसने और पैसे भेजने का प्रयास किया तो पेमेंट नहीं हो पाई। इसके बाद जब उसने अपने खाते का बैलेंस चेक किया तो पाया कि उसके खाते में कोई राशि आई ही नहीं थी। इस प्रकार शिकायतकर्ता के साथ कुल 56,000/- रुपये की ठगी की गई। शिकायत के आधार पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सोबिन ने ठगों को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध करवाया था। आरोपी ने किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर फर्जी सिम कार्ड प्राप्त कर उसे अपने फोन में एक्टिवेट किया और बाद में उक्त सिम कार्ड ठगों को दे दिया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



