माहमहीम राष्ट्रपति के फरीदाबाद आगमन पर श्री संजय कुमार आईपीएस, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर, हरियाणा पुलिस ने J.C BOSS UNIVERSITY OF SCIENCE &TECHNOLOGY YMCA फरीदाबाद में कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा,

Date:

फरीदाबाद:- जैसा कि विदित है कि 21 अगस्त को भारत के माननीय माहमहिम राष्ट्रपति J.C BOSS UNIVERSITY OF SCIENCE &TECHNOLOGY YMCA फरीदाबाद के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होगे, जिस संबंध में आज एडीजीपी संजय कुमार आईपीएस एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर, हरियाणा पुलिस द्वारा J.C BOSS UNIVERSITY OF SCIENCE & TECHNOLOGY YMCA में पहुंचकर समारोह स्थल व आस-पास के स्थल का बारिकी से निरीक्षण करके सुरक्षा के मध्यनजर समीक्षा की। इस दौरान पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल, पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जसलीन कौर, पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह, पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़ अनिल कुमार, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक ऊषा व सभी सहायक पुलिस आयुक्त उपस्थित रहे। एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा कार्यक्रम से संबंधित सभी स्थलों का निरीक्षण करने के उपरांत सभी पुलिस अधिकरियों के साथ गोष्टी का आयोजन किया गया, गोष्टी के दौरान VVIP के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के सभी बिन्दुओं पर चर्चा करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि VVIP के प्रोटोकॉल के अनुसार ड्युटियां लगाई जाएगी। निरीक्षण व गोष्टी के दौरान गुप्तचर विभाग के पुलिस अधीक्षक राजकुमार व अन्य कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। जिनको भी सुरक्षा के मध्यनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा समाज को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नष्ट करता है : कृष्ण पाल गुर्जर

समाज को नशा-मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी...

विकसित भारत 2047’ लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा देश : कृष्ण पाल गुर्जर

जेवर एयरपोर्ट और बड़ौदा एक्सप्रेसवे ने बढ़ाई फरीदाबाद के...