अब 31 मई तक मानसून से निपटने की तैयारी, जलभराव व अतिक्रमण पर होगी सख्त कार्रवाई 

Date:

  • फरीदाबाद में राज्य मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों की ली बैक टू बैक बैठक
  • जिला प्रशासन, नगर निगम, एफएमडीए, एनएचएआई के अलावा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ की समन्वय बैठक
     
    फरीदाबाद 02 मई 2025।
    प्रशासनिक स्तर पर शुक्रवार को बैक टू बैक बैठकों का दौर जारी रहा। हरियाणा के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के राज्य मंत्री राजेश नागर ने अपने स्तर पर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर में जलभराव की स्थिति पर कोई समझौता नहीं होगा। शहर को सुंदर बनाना सभी का साझा प्रयास होना चाहिए। इसी तरह  अतिक्रमण के कारण होने वाले जलभराव के मुद्दे पर भी मंत्री जी का सख्त रुख अपनाते हुए जनहित के लिए ऐसे क्षेत्र में कार्रवाई के निर्देश दिए। मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में माननीय मंत्रियों ने जलभराव, अतिक्रमण से निपटने के लिए एक के बाद एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को समन्वय बनाते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

उन्होंने बरसात पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी ऐसे प्वाइंट चिन्हित करें जहां बरसाती पानी एकत्रित होता है। इसके लिए किसी भी तरह का अतिक्रमण व अन्य अटकलें बेझिझक दूर करें। अतिक्रमण के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए ध्यान रखें कि यह जनहित में लाभकारी हो। जनहित को प्राथमिकता देते हुए सिवरेज की सफाई रात के समय सुनिश्चित करें। सभी कार्यों की वास्तविक रिपोर्ट के लिए कैमरा बेस्ड मॉनिटरिंग अपनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि वर्क अलॉटमेंट के दौरान ठेकेदार का बैकग्राउंड भी परखा जाना चाहिए। डिफाल्टर को कार्य देने से अधिकारी परहेज करें। जनहित इस सरकार का ध्येय है। इसे हर हाल में ध्यान रखना होगा।

टूटी सड़कों व ओवरफ्लो नालों के लिए ठेकेदार को फटकार, मंत्री ने दी चेतावनी
हरियाणा सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के राज्य मंत्री  राजेश नागर ने स्पष्ट एवं दृढ़ शब्दों में लापरवाही बरतने वाले एक ठेकेदार को बैठक के दौरान ही फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने अपूर्ण अथवा अवरुद्ध कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पुनः सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का उद्देश्य मात्र आंकड़ों में उपलब्धि दिखाना नहीं, अपितु जनमानस को वास्तविक लाभान्वित करना होना चाहिए। मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि “विलंबित विकास कार्यों का प्रभावशीलता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, और देरी से पूर्ण हुई परियोजनाएं अक्सर उपयोगिता की दृष्टि से अप्रासंगिक हो जाती हैं। उन्होंने निर्माण कार्यों, पेयजल आपूर्ति, सड़क एवं आमजन की मुलभूत  सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं की विशेष समीक्षा की।
 
श्री नागर ने परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण नियमित रूप से करें और प्रत्यक्ष प्रगति को व्यवस्थित रूप से दस्तावेजीकरण करें। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि विकास महज़ संख्यात्मक उपलब्धियों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि यह धरातल पर व्यापक और सकारात्मक परिवर्तन लाने का सशक्त माध्यम होना चाहिए।

स्थानीय पार्षदों ने बताई क्षेत्र की समस्या, मंत्री ने मांगी एक्शन रिपोर्ट  बैठक के दौरान स्थानीय पार्षद भी मंत्री राजेश नागर के साथ बैठक में उपस्थित रहे। क्षेत्रवार सभी अपनी समस्याएं बताई। इस पर मंत्री ने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों से एक्शन रिपोर्टमांगी। इसके अलावा तारीख सुनिश्चित कर कार्य पूरे करने के निर्देश अधिकारियों केदिए। उन्होंने मुख्य रूप से बादशाहपुर-इस्माइलपुर रोड, एत्मादपुर व सेक्टर 37,पल्ला सेहतपुर नाला के अलावा बेसहारा पशुओं से संबंधित मामलों पर बैठक के दौरान चर्चा की। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए गांवों में सफाई सुनिश्चित की जाए। इसके लिए नगर निगम अधिकारी गांव अनुसार सफाई कर्मी की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार इन क्षेत्रों में लाइट व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।
 
बैठक में एमसीएफ कमिश्नर मोना ए श्रीनिवास, पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता, उपायुक्त विक्रम सिंह, नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर गौरव अंतिल, डीसीपी उषा कुंडू, सीटीएम अंकित कुमार ,पार्षद लाल मिश्रा, संजीव कुमार, प्रदीप टोंगर, पार्षद पति शीशराम अवाना, पार्षद पति सुमन चंदेल, पूर्ण पार्षद प्रत्याशी अमित भारद्वाज, अजय भड़ाना आदि मौजूद रहे। सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

पुलिस चौकी सेक्टर-3 की कार्रवाई: स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर शिकंजा

फरीदाबाद: पुलिस चौकी सेक्टर-3 ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था...

APK फाइल भेज क्रैडिट कार्ड से 2,05,003/-रू निकाले, खाताधारक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तिरखा कॉलोनी वासी...

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 9 दिन, 428 ठिकानों पर छापेमारी, 58 मामले दर्ज, 63 गिरफ्तार

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 9 दिन, 428 ठिकानों पर छापेमारी,...