एसडीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस

Date:

वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत स्वदेशी उत्पाद अपनाने का संदेश

फरीदाबाद, 24 दिसंबर।

जिला खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक, फरीदाबाद कार्यालय द्वारा एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, फरीदाबाद के प्रांतीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट विकास गुप्ता, सदस्य अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ऋषि शर्मा, निरीक्षक मापतोल विभाग फरीदाबाद अभिमन्यु यादव, सहायक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अधिकारी मनोज कुमार, सहायक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अधिकारी बल्लभगढ़ एवं अजित सिंह सहायक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अधिकारी, ओल्ड फरीदाबाद उपस्थित थे।

एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार ने उपभोक्ताओं को राष्ट्रीय उपभोक्ता कानून के बारे जानकारी देते हुए उनका आवाहन किया कि वे सरकार द्वारा उनके हितों की रक्षा के लिए बनाये गये कानून का लाभ उठाये। इस कानून के तहत 8 प्रकार के अधिकार सभी आम उपभोक्ताओं को उपलब्ध है। उपभोक्ता एक करोड रुपये तक के मामलों के बारे में शिकायत जिला स्तर पर, एक करोड से 10 करोड़ के मामले राज्य स्तर व 10 करोड़ से ऊपर के मामले की शिकायत राष्ट्रीय उपभोक्ता न्यायालय में कर सकते है और इसके लिए किसी प्रकार के वकील की आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर बोलते हुये श्री ऋषि शर्मा जी (सदस्य अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, फरीदाबाद) ने बताया कि हम सभी किसी ना किसी रूप में उपभोक्ता है, चाहे हम वस्तु का उपभोग कर रहे है या सेवा का सरकार द्वारा उपभोक्ता के हितों की सुरक्षा के लिए उनको अनेक अधिकार दिये गये है, जिनका प्रयोग करके उपभोक्ता वस्तु अथवा सेवा में होने वाली किसी भी धोखाधडी / त्रुटि के संबंध में कार्यवाही कर सकता है। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभवों को भी आम लोगों के साथ साझा किया।

इस अवसर पर सहायक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अधिकारी विनय मुदगिल, एनआईटी फरीदाबाद ने अपने विचार रखें। उन्होंने उपभोक्ताओं को क्वालिटी वाला सामान उपलब्ध कराने के लिए उठाये जा रहे सरकारी प्रयासों के बारे में अवगत कराया एवं ‘Vocal for local’ अभियान के तहत भारत में बने उत्पादों को अपनाने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया।

इस अवसर पर केएम त्रिपाठी, प्रोग्रामर फूड सप्लाई विभाग फरीदाबाद ने उपभोक्ताओं को स्वस्थ जीवन अपनाने के लिए खाने वाले तेल में 10 प्रतिशत की कटौती करने का सुझाव दिया एवं उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता सजग रहकर अपने अधिकार का उपयोग करें।

इस अवसर पर निरीक्षक हिमालय कौशिक, गिरीश मिश्रा, नरेन्द्र सिंह, सन्दीप, उप-निरीक्षक अंकित कुमार, अखिल जैन, आदर्श, अभिषेक राणा, उदय सिंह, रूपचन्द के अलावा सामान्य उपभोक्ताओं, व्यापारी भी काफी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

उपभोक्ता अधिकार दिवस पर डीएलएसए फरीदाबाद ने चलाया जागरूकता अभियान

फरीदाबाद, 24 दिसंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), फरीदाबाद द्वारा...

किसान दिवस पर ग्राम छांयसा में पशुपालकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

फरीदाबाद, 24 दिसंबर। लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु-विज्ञान विश्वविद्यालय...