किसानों के लिए आने वाले दो दिनों में पैक्सों पर और आएगी डीएपी खाद – उपायुक्त

Date:

*उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में यूरिया व डीएपी खाद को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता*

पंचकूला, 11 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में यूरिया व डीएपी खाद को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने बैठक में अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने अधिकारियों से जिला के किसानों और खाद की स्थिति के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि जिला में करीब 18 हजार हैक्टेयर में गेहूं की फसल की खेती होती है। जिला में 11 स्थानों पर पैक्स बनाए गए हैं। इनमें बरवाला, पपलोहा, रत्तपुर, मोरनी, रामगढ़, रायपुर रानी, मौली, मनक टबरा, ककड़ माजरा, गनौली शामिल हैं। इन पैक्सों से जिला 24 हजार से ज्यादा किसान जुड़े हुए हैं। इन पैक्सों के माध्यम से किसानों को खाद उपलब्ध करवाया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा अन्य खाद दवा विक्रेताओं को भी डीएपी मुहैया करवाया जा रहा है, ताकि किसानों को खाद की कमी ना रहे।

उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला जिला में यूरिया व डीएपी खाद को लेकर किसानां को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। अभी तक जिला को हिस्से के मुताबिक खाद मिला है। उन्होंने अधिकारियों से प्रत्येक पैक्स के अनुसार और खाद की डिमांड भेजी है। इस खाद की खेप आने वाले दो दिनों में प्रत्येक पैक्स पर पहुंच जाएगा। जिससे किसानों को अपने फसल की बिजाई आसानी से हो जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानां की जरूरत को देखते हुए पहले ही आने वाले समय की स्थिति को दुरूस्त करें। खाद, बीज व अन्य किसी भी वस्तु की जिले में कमी नहीं रहनी चाहिए। यदि समय रहते इन बिंदुओं पर एक्सरसाइज की जाए स्थिति कंट्रोल में रहती है।

इस मौके पर जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी राजन सिंगला, कृषि विभाग के एसडीएओ बलबीर सिंह, कोओपरेटिव बैंक के जीएम संजीव चौहान, सहायक रजिस्ट्रार पंचकूला ऋषि कुमार, खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी पिंजोर विनय प्रताप सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा समाज को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नष्ट करता है : कृष्ण पाल गुर्जर

समाज को नशा-मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी...

विकसित भारत 2047’ लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा देश : कृष्ण पाल गुर्जर

जेवर एयरपोर्ट और बड़ौदा एक्सप्रेसवे ने बढ़ाई फरीदाबाद के...