बेसहारा गौवंश पुनर्वास को लेकर संयुक्त समीक्षा बैठक, कई विभागों ने की भागीदारी

Date:

फरीदाबाद में गौ सेवा अभियान: बछड़े पर ₹300, गाय पर ₹600 और नंदी पर ₹800 प्रोत्साहन

फरीदाबाद, 16 दिसंबर।

हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि फरीदाबाद में बेसहारा पशुओं की देखभाल एवं संरक्षण को लेकर एक विशेष अभियान आज 15 दिसंबर से प्रारंभ किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गौवंश को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना, दुर्घटनाओं को रोकना तथा पशु कल्याण को सुनिश्चित करना है। यह अभियान नगर निगम फरीदाबाद, जिले की समस्त गौशालाओं तथा संबंधित विभागों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार गर्ग की अध्यक्षता में एक संयुक्त समीक्षा बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक में उप निदेशक पशुपालन, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के पशु चिकित्सकों, उपमंडल अधिकारियों, पुलिस विभाग के अधिकारियों, हरियाणा गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य तथा जिले की सभी गौशालाओं एवं नंदीशालाओं के प्रबंधकों ने भाग लिया। बैठक में गौशालाओं की वर्तमान व्यवस्थाओं, क्षमता, सुविधाओं तथा बेसहारा गौवंश पुनर्वास अभियान की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए कहा कि अभियान के अंतर्गत जो भी व्यक्ति बेसहारा पशुओं को पकड़कर नगर निगम फरीदाबाद अथवा अधिकृत गौशालाओं तक पहुंचाएगा, उसे प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि बेसहारा पशु के बच्चे (बछड़ा/बछिया) को लाने पर ₹300, गाय को लाने पर ₹600 तथा नंदी (सांड) को लाने पर ₹800 की प्रोत्साहन राशि निर्धारित की गई है। इस प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य आमजन की भागीदारी को बढ़ाना है, ताकि अधिक से अधिक बेसहारा पशुओं को सड़कों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके।

उन्होंने बताया कि फरीदाबाद जिले में कुल 11 गौ शालाएं कार्यरत हैं। इनमें से 7 गौशालाएं हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा पंजीकृत हैं, 3 गौशालाएं नगर निगम फरीदाबाद (MCF) के अधीन संचालित हो रही हैं तथा 1 गौशाला स्वतंत्र (इंडिपेंडेंट) रूप से कार्य कर रही है। इन सभी गौशालाओं को इस अभियान में सम्मिलित किया गया है ताकि बेसहारा गौवंश के पुनर्वास की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित की जा सके।

इस अवसर पर गौ शालाओं के निरीक्षण के दौरान गौशालाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन किया गया तथा जहां-जहां कमियां पाई गईं, वहां सुधार के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही गौशाला प्रबंधकों को यह भी अवगत कराया गया कि गौ सेवा आयोग किस प्रकार से आर्थिक, प्रशासनिक एवं तकनीकी सहायता प्रदान कर रहा है, ताकि बेसहारा पशुओं की देखभाल बेहतर ढंग से की जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि गौशालाओं में पशुओं के लिए चारा, पानी, चिकित्सा सुविधा, साफ-सफाई तथा सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा बेसहारा पशुओं के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ गौशालाओं एवं पशुओं तक समय पर पहुंचाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

21 दिसम्बर को सघन पल्स पोलियो अभियान, 63 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक

एक भी बच्चा न छूटे, शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करें...

पुरानी मंडी में नो पार्किंग जोन को लेकर जिला दण्डाधिकारी ने जारी की प्रारूप अधिसूचना

मंडी, 16 दिसम्बर। जिला दण्डाधिकारी मंडी अपूर्व देवगन द्वारा पुरानी...

एनआईटी–3 फरीदाबाद में छात्राओं ने पोस्टरों के जरिए दिया नशा मुक्ति का संदेश

- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विद्यार्थियों को नशे...