जिला सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित

Date:

भिवानी, 04 दिसम्बर। स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में बुधवार को उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता में जिला सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीसी ने अधिकारियों को एससी/एसटी एक्ट बारे शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई झुठा केस मिलता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।

डीसी श्री कौशिक ने बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की घटनाओं से पीडि़त एससी/एसटी जाति वर्ग के लोगों को सरकार की हिदायतों के अनुसार तुरंत प्रभाव से आर्थिक व कानूनी सहायता प्रदान की जाएं। उन्होंने कहा कि जिला के जिन क्षेत्रों में ज्यादा घटनाएं होती हैं उन क्षेत्रों को चिहिन्त करके व्यापक स्तर पर आमजन को जागरूक करने तथा आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंं। उन्होंने कहा कि एससी/एसटी एक्ट का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाएं ताकि पीडि़त व्यक्तियों को समय पर लाभ मिल सकें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जिन केसों में चालान न्यायालय में प्रस्तुत किए जाते है तो उसी समय उसकी एक प्रति जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में भी भिजवाई जाए और जल्द से जल्द चालान न्यायालय में पेश किए जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अखराज किए गए केसों का भी पूरा विवरण बैठक में लेकर आए।

जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि एक जुन से 31 अक्टुबर तक जिला में 16 केस एसी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज किए गए है। उन्होंने बताया कि छह व्यक्तियों को आर्थिक सहायता राशि दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पांच केस अखराज यानि कैंसल किए गए हैं और चार केसों में बजट आते ही आर्थिक सहायता दे दी जाएगी। एक केस में आर्थिक सहायता देनी नही बनती है।

बैठक में आजाद सिंह मलिक जिला न्यायवादी, उप-पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष देवी, अजय सरोहा जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त (बिक्री कर), देवेन्द्र सिंह जिला कल्याण अधिकारी, पदम् सिंह, प्रवीण कुमार सहायक, अश्वनी गौतम तहसील कल्याण अधिकारी भिवानी, राजकुमार, अतुल ढुल तहसील कल्याण अधिकारी, गैर सरकारी सदस्य करनैल सिंह बागड़ी, भिवानी, ओम प्रकाश पोपली सहित बैठक में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

वकीलों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही – एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ

फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला न्यायालय में आज अधिवक्ता भूपेश जोशी...

मुकुल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर 86 बुढैना फरीदाबाद में तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरू

पलवल फरीदाबाद के 50 विद्यालयों के एक हजार खिलाडी...