हत्या मामले में कार्यवाही न होने पर बलजीत कौशिक के नेतृत्व में पुलिस कमिश्रर से मिले लोग

Date:

पुलिस कमिश्रर ने एसीपी मुजेसर को सौंपी जांच, बोले, दोषियों के खिलाफ होगी उचित कार्यवाही
फरीदाबाद। 
23 जनवरी को गांव मोठूका में हुए युवक की हत्या के मामले में उचित कार्यवाही न होने से नाराज परिजनों ने शुक्रवार को रामनगर के सैकड़ों लोगों के साथ फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक के नेतृत्व में पुलिस कमिश्रर विकास कुमार अरोड़ा से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक ने पुलिस कमिश्रर को बताया कि रामनगर निवासी मंगल सिंह के बेटा विनोद अपनी पत्नी सविता के साथ गांव मोठूका में रहता था। गत 23 जनवरी को विनोद मोठूका स्थित अपने घर पर मृत अवस्था में मिला था और उसकी पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस को इसे आत्महत्या बताया था, जबकि मृतक विनोद के शरीर में कई तरह के घाव थे, जिसे देखकर उक्त मामला आत्महत्या का न होकर हत्या का लग रहा था। परिजनों की माने तो उन्होंने इस बाबत पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दी परंतु ससुराल पक्ष द्वारा दबाव डालने के कारण उक्त मामले की उस दौरान जांच निष्पक्षतापूर्वक नहीं हो पाई। मृतक विनोद के परिजनों का आरोप है कि उसके बेटे ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या करके उसके शव को आत्महत्या का रूप दे दिया है और इस पूरे हत्याकांड में मृतक विनोद की पत्नी सविता, साला लाला व अन्य ससुराल पक्ष का हाथ है इसलिए इन लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं पर मामला दर्ज करके सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। पूरे मामले को गंभीरता से सुनने के बाद पुलिस कमिश्रर विकास कुमार अरोड़ा ने इस पूरे मामले की जांच एसीपी मुजेसर सरदार दलबीर सिंह को सौंपते हुए आश्वासन दिया कि पूरे मामले की उचित जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। इस अवसर पर लक्ष्मण,माया सिंह, हरिचंद प्रधान, महिला कांग्रेस की प्रधान सुनीता फागना, पूनम शर्मा, किशन कुमार, मास्टर मनोहर लाल, कविता, गिर्राज, रामनिवास, लीला, बिमला, कमला मलिक, वीना, वेद सिंह, राधा सहित अनेकों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

डी ए वी एनटीपीसी का संदेश — “नशा मुक्त रहे भारत देश”

डी ए वी एनटीपीसी फरीदाबाद द्वारा 100 कुण्डीय हवन...