फरीदाबाद में पहली बार: फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद ने जटिल न्यूरोलॉजिकल उपचार के लिए अत्याधुनिक इंट्राऑपरेटिव न्यूरो नेविगेशन टैक्‍नोलॉजी की शुरुआत की

Date:

फरीदाबाद, (चेतन शर्मा): न्यूरोलॉजिकल सर्जरी के लिए अत्याधुनिक और एडवांस्‍ड उपचार प्रदान करने के अग्रणी प्रयास के तहत् फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, फरीदाबाद ने इस रीजन में पहली बार इंट्राऑपरेटिव न्यूरो नेविगेशन टैक्‍नोलॉजी लॉन्च की है। फरीदाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय गुप्ता की सम्मानित उपस्थिति में अस्‍पताल में इस अत्‍याधुनिक टैक्‍नोलॉजी की सुविधा की शुरूआत का जश्न मनाया गया, जिसने क्षेत्र में न्यूरोसर्जरी में सटीकता और देखभाल का नया मानक स्थापित किया है।

इसके लॉन्‍च के मौके पर डॉ. कमल वर्मा, डायरेक्‍टर, न्‍यूरोसर्जरी, फोर्टिस एस्‍कॉर्ट्स हॉस्पिटल, फरीदाबाद ने कहा, ‘‘इस एडवांस्‍ड न्यूरो नेविगेशन टैक्‍नोलॉजी से मरीजों को बहुत लाभ होगा क्योंकि यह नाजुक प्रक्रियाओं के दौरान आसानी से नेविगेट करने की क्षमता के साथ ऑपरेशन थिएटर में रीयल टाइम जीपीएस की सुविधा प्रदान करता है, जिससे यह सटीकता को एक नए स्तर पर ले जाता है। इसके अलावा ऑपरेशन के दौरान छोटा चीरा लगाने से दर्द काफी कम हो जाता है, जिससे कम रक्त चढ़ाने की जरूरत होती है, सर्जरी में कम समय लगने से जटिलताएं भी कम होती हैं और मरीजों को अस्पताल में कम समय तक रहना पड़ता है और वह जल्‍द ही सामान्य गतिविधियां करने में सक्षम होता है। नई टैक्‍नोलॉजी के माध्‍यम से ब्रेन ट्यूमर सर्जरी, एंडोस्कोपिक ब्रेन सर्जरी, इमेज गाइडेड स्पाइनल इंस्‍ट्रूमेंटेशन, फ्रेमलेस स्टीरियोटैक्टिक सर्जरी, डिफॉर्मिटी ठीक करने और मिनिमल इनवेसिव स्पाइन सर्जरी आसानी से की जा सकती है।’’

श्री योगेंद्र अवधिया, फैसिलिटी डायरेक्‍टर, फोर्टिस एस्‍कॉर्ट्स हॉस्पिटल, फरीदाबाद ने कहा, ‘‘हमें स्टील्थ स्टेशन S8 न्यूरो नेविगेशन सिस्टम लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है, जो फरीदाबाद का पहला और शहर में सबसे व्यापक सर्जिकल सूट है। डॉ. कमल वर्मा के नेतृत्व में यह उपकरण मरीजों की जरूरतों को पूरा करेगा और हमारा अस्पताल अब न्यूरोसर्जरी में नवीनतम टैक्‍नोलॉजी से लैस है जो मरीजों के लिए बेहतर और गुणवत्तापूर्ण परिणाम देने में हमारी सहायता करेगी।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

वकीलों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही – एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ

फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला न्यायालय में आज अधिवक्ता भूपेश जोशी...

मुकुल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर 86 बुढैना फरीदाबाद में तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरू

पलवल फरीदाबाद के 50 विद्यालयों के एक हजार खिलाडी...