मेले में आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन में सैनिकों के कल्याणार्थ अनेकों सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुऐ इसका अधिकाधिक लाभ लेने की पूर्व सैनिकों से अपील की गई है। बिरगेडियर एम. एस. डिल्लन वी एस एम कमाण्डर 9 माउंटेन इन्डेफेन्डन बिरगेड जोशीमठ ने सभी ई.एस. एम. का रैली में सम्मिलित होने पर आभार व्यक्त किया। बिरगेडियर डिल्लन ने भारत सरकार की योजनाओं से मिलने वाले अलग अलग सुविधाओं से सभी को अवगत कराया। सभी गैलेन्टरी अवार्ड अस्सी साल से ऊपर तथा वीर नारियों को पुरूस्कार वितरण कर उनका होंसला अफजाई की गई। इस अवसर पर मेला मैदान में बैन्ड डिस्प्ले तथा सभी आर्मी स्टालों, ईसीएच, आर्मी रिकार्ड आफिस लैंसडाउन यूपीएनयल का निरीक्षण किया।अन्त में जलपान और कैन्टिन फैसीलिटी देकर समापन की घोषणा हुई। सैनिक सम्मेलन में दूर दराज से आए पूर्व सैनिक, वीरांगनाओं ने अपनी समस्याओं को भी आर्मी रिकार्ड आफिस में अपने समस्याओं का निराकरण भी करवाया गया। पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं ने कैंटीन से अपने लिए जरूरी सामान की खरीदारी भी की।
इस अवसर पर गौरव सेनानी संगठन रानीगढ गौचर के अध्यक्ष वीरपाल सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, जीत सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र कनवासी, प्रताप सिंह खत्री, सुरेन्द्र मल्ल, सहित भारी संख्या में पूर्व सैनिक एवं वीरांनाऐ मौजूद थे।



