गुर्जर महोत्सव जैसे आयोजन समाज के लिए जरूरी – बडौलीसूरजकुंड में आयोजित गुर्जर महोत्सव में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौलीमंत्री राजेश नागर के सहयोग से गुर्जर समाज की पहचान बना रहा गुर्जर महोत्सव

Date:

फरीदाबाद।
गुर्जर समाज का गौरवमयी इतिहास रहा है। यह समाज अपने संस्कारों को गुर्जर महोत्सव के रूप में दुनिया के सामने ला रहा है। आने वाले समय में इस मेले में पूरी दुनिया से यहां लोग आएंगे। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कही। वह यहां सूरजकुुंड मेला परिसर में आयोजित तीसरे गुुर्जर महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। इस महोत्सव का आयोजन गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट द्वारा किया गया है।
बडौली ने कहा कि गुर्जर समाज में पन्ना धाय जैसी वीर महिला का चरित्र हमें देखने को मिलता है। यह अच्छी बात है कि आज समाज अपनी संस्कृति को दुनिया के बीच रखने के लिए एक मेले का आयोजन कर रहा है। आने वाले समय में यह बहुत विशाल रूप लेगा। इसके लिए मैं वर्तमान में ही आपको बधाई दे रहा हूं। उन्होंने गुर्जर समाज के युवाओं से नशे से दूर रहने की भी अपील की। इस अवसर पर प्रदेश सरकार में मंत्री राजेश नागर ने राम राम से शुरू अपने संबोधन से समाज को कनेक्ट किया। उन्होंने कहा कि गुर्जर महोत्सव में हमारी माता बहनों ने गुर्जरी ओढऩा पहनकर माहौल को विशेष बना दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश और विदेशों से भी गुर्जर समाज के लोग अपनी कला को दिखाने के लिए आए हैं। जिन्हें देखने के लिए सर्व समाज के लोग भी मेला में आ रहे हैं। मेला आयोजन में स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग का भी उन्होंने उल्लेख किया।
इससे पूर्व मंत्री राजेश नागर और गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिवाकर बिधूडी आदि ने संयुक्त रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली का स्वागत करते हुए गुर्जर समाज के आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुर्जर महोत्सव ने पूरे देश से समाज को एकसूत्र में बांधने का काम किया है। नागर ने कहा कि हमारा समाज अपनी पुरानी सांस्कृतिक पहचान को प्राप्त करने की दिशा में काम कर रहा है। हमने इस महोत्सव के जरिए समाज में गुर्जरी भाषा, भोजन, पहनावा को पहुंचाने का काम किया है। बता दें कि इस महोत्सव में तीनों दिन गुर्जर समाज के कलाकारों, शिल्पकारों सहित समाज के नेताओं की भागीदारी रही है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार बोहरा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राजबाला सरधाना, समय सिंह कसाना, जगदीश अम्बावता, सुन्दर कसाना, रणदीप चौहान, निशांत छौंकर, सुभाष गुर्जर, राहुल यादव, एमपी नागर, विजय नागर, हाकिम सिंह, राहुल छाबड़ी, दीपक अवाना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन-

1 दिन में अवैध नशा, शराब, जुआ/सट्टा के 52...

सामुदायिक पुलिसिंग सेल फरीदाबाद द्वारा एस.डी. हाई स्कूल NIT-05 में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा एस....