दुर्गा शक्ति ने छात्राओं को महिला विरुद्ध अपराध, साइबर सुरक्षा व यातायात नियमों के बारे में किया जागरूक

Date:

फरीदाबाद: डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह के दिशा निर्देश के तहत महिला थाना एनआईटी और दुर्गा शक्ति की टीम ने गवर्नमेंट गर्ल सेकेंडरी स्कूल एनआईटी 2 में छात्राओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दुर्गा शक्ति की टीम द्वारा छात्राओं को महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा के लिए समाज को संगठित रूप से कदम उठाने की जरूरत है। सबसे पहले, महिलाओं को अपने अधिकारों और कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक होना चाहिए। वे अपने अधिकारों को जानें और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्हें अपनी आवाज उठानी चाहिए और अपनी सुरक्षा के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए। महिलाओं को स्वास्थ्यपूर्ण और सुरक्षित महसूस करने के लिए आत्मरक्षा और सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेनी चाहिए। यह महिलाओं को स्वयं को बचाने और आक्रमण से बचने के लिए सक्षम बनाती है। इसके अलावा छात्रों को साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरुक करते हुए हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा महिला सुरक्षा व अन्य पुलिस संबंधी कार्यों के लिए 112 के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा के बारे में छात्रों को जागरुक करते हुए बताया कि सड़क पर यात्रा करते समय हमें सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करते हुए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

वकीलों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही – एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ

फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला न्यायालय में आज अधिवक्ता भूपेश जोशी...

मुकुल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर 86 बुढैना फरीदाबाद में तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरू

पलवल फरीदाबाद के 50 विद्यालयों के एक हजार खिलाडी...