ए.टी.एम. कार्ड व 11000 रुपये बरामद,
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सेक्टर-31 में तुलसी वासी सेक्टर-31 ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह 3 जुलाई को ए.टी.एम. से पैसे निकलवाने सेक्टर-31 में गई थी। तभी वहां दो लडके आये और कार्ड का पिन देख लिया और फिर उन्होंने उसको बातों में लगाकर उसका ए.टी.एम. कार्ड बदल लिया। जिसके बाद उसके खाता से 25,000/-रू निकल गये। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-31 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा DLF ने कार्रवाई करते हुए मेहारदीन खान (24) वासी गांव ढिनकी, पलवल व अदिल खान (27) वासी आदर्श नगर, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आय़ा कि दोनों आरोपी दोस्त है जिन्होंने 3 जुलाई को सेक्टर-31 में ए.टी.एम. से पैसे निकालने गई शिकायतकर्ता को अपनी बातो में उलझाया तथा चुपके से शिकायतकर्ता के ए.टी.एम. कार्ड का पिन देख लिया तथा ए.टी.एम. बदल 25000 रुपये निकाल लिए। आरोपियों का पुर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है। आरोपियों से एक ए.टी.एम. कार्ड व 11000 रुपये बरामद।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।



