फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराध व अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने स्नेचिंग के एक मामले में आरोपी कृष्णा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रोशन नगर वासी एक महिला ने पुलिस को एक शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 1 नवम्बर को वह अपनी परचून की दुकान पर बैठी थी, तभी वहां एक लडका आया और उसके गले से चैन को तोड लिया और अपने दुसरे साथी के साथ मोटरसाईकिल पर बैठ कर वहां से भाग गया। जिस शिकायत पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने कार्रवाई करते हुए कृष्णा (20) वासी आगरा हाल गोलबंद दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ मोटरसाईकिल पर आया, और पीडित से कुछ सामान देने को कहा, जैसी ही महिला पीछे की तरफ घूमी तो उसने महिला की गले से चैन तोड ली और अपने साथी के साथ मोटरसाईकिल पर बैठ कर वहां से भाग गया। आरोपी पर पहले भी आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है। आरोपी को दो दिन पुलिस रिमांड पर लिया है।



