देश में कोरोना की रिकॉर्ड छलांग ! !

Date:

(Front News Today) देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 11 लाख 92 हजार हो गई है.. वहीं पिछले 24 घंटे में 37 हजार 724 नये मामले सामने आये हैं… जिससे देश में कुल मरीजों की संख्या 11 लाख 92 हजार 915 हो गई है.. 648 कोरोना मरीजों की मौत पिछले 24 घंटों के दौरान हुई है… इसी के साथ देश में अब तक कुल 28,732 लोगों की जान जा चुकी है… देश में कोरोना के अभी 4 लाख 11 हजार 133 एक्टिव मामले हैं, जबकि 7 लाख 53 हजार 050 लोग स्वस्थ हो चुके हैं…. देश में कोरोना मरीजों की रफ्तार जिस तेजी से बढ़ रही है उसी रफ्तार से लोग ठीक भी होरहे हैं…. वहीं हाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है… 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 10 हजार 576 केस सामने आए… जबकि 280 मरीजों की जान चली गई… हालांकि 5 हजार 552 मरीज ठीक भी हुए हैं… महाराष्ट्र में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 37 हजार 607 पर पहुंच गया है… जबकि मौत की संख्या बढ़कर 12 हजार 556 हो गई है… राज्य में अबतक 1 लाख 87 हजार 769 मरीज ठीक हो चुके हैं… देश राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण में फिर इजाफा हुआ है… दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 1 लाख 26 हजार 323 मामले सामने आये हैं.. पिछले 24 घंटे में 1227 नये मामले सामने आये हैं… वहीं 24 घंटे में 1532 कोरोना मरीज ठीक भी हुए.. अब तक कुल 1 लाख 7 हजार 650 मरीज ठीक हो चुके हैं.. पिछले 24 घंटे में 29 मरीजों की मौत के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 3 हजार 719 तक पहुंच गया है… दिल्ली में कुछ दिनों पहले तक कोरोना के आंकड़े हर रोज ढाई हजार से ज्यादा बढ़ रहे थे लेकिन अब कुछ कम हो गये हैं..बिहार में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की बिगड़ी तस्वीरों का आना जारी है… पटना के NMCH में मरीज के परिजनों और डॉक्टर में झड़प को लेकर कुछ देर इमरजेंसी ठप रही… हालांकि बाद में वरिष्ठ अधिकारियों की दखल के बाद डॉक्टर काम पर लौट आए… वहीं भोजपुर जिले में स्वास्थ्य संविदा कर्मियों के अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले जाने से सभी सरकारी अस्पतालों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है… बता दें कि बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार 502 केस सामने आए हैं… पटना में सबसे ज्यादा 452 पॉजिटिव मामले मिले हैं… और राज्य में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 30 हजार 66 पर पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

डी ए वी एनटीपीसी का संदेश — “नशा मुक्त रहे भारत देश”

डी ए वी एनटीपीसी फरीदाबाद द्वारा 100 कुण्डीय हवन...