Front News Today: आज बिहार का परिवार जो पिछले 1 साल से नोएडा उत्तर प्रदेश में मजदूरी कर रहा था
जिसके परिवार के मुखिया और उनकी पत्नी सड़क पर दिन रात काम करते थे और उनके बच्चे उनके इस कार्य में उनका साथ देते थे उनके परिवार मैं उनकी लड़की का विवाह उनके गृह क्षेत्र बिहार में हो रहा है वह करोना काल में लड़की के विवाह के के लिए अपने गृह क्षेत्र बिहार लौट रहे हैं करोना काल में भी कांग्रेस सेवादल नोएडा परिवार ने उनकी भरपूर मदद की उनको व उनके बच्चों को भूखा सोने नहीं दिया उनकी राशन से लेकर दूध फल इत्यादि का इंतजाम किया और अब वह परिवार अपने गृह क्षेत्र बिहार लौट रहा है करोना काल की इस दुख की घड़ी में पिछले 7 महीने से उनके पास कोई काम नहीं है इसलिए उनके पास अपनी बेटी का कन्यादान करने के लिए पैसे इकट्ठे नहीं हो पाए कांग्रेस सेवा दल परिवार नोएडा ने 5100/- रुपए इकट्ठा कर के उन्हें अनुदान के रूप में दिए
बिहार की बेटी का कन्यादान करने के लिए कांग्रेस सेवा दल परिवार नोएडा ने 5100/- रुपए दिए
Date:



