भजनों व गीतों से आमजन को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में किया जा रहा जागरूक

Date:

-सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग चला रहा विशेष प्रचार अभियान

प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा महानिदेशक संदीप सिंह बराड़ के निर्देशानुसार और जिला उपायुक्त नेहा सिंह के मार्गदर्शन में विशेष प्रचार अभियान चालया जा रहा है, जो कि 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत विभाग की नियमित व सूचीबद्ध भजन पार्टी के सदस्य गांव-गांव, शहर-शहर जाकर लोगों को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनओं व नीतियों के बारे में जानकारी देकर उनका लाभ उठाने का आमजन से आह्वïान कर रहे हैं।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की नियमित व सूचीबद्ध भजन पार्टी के सदस्यों ने तुमसरा, रायदासका, बिछपुरी, बहरौला, कांवरका, ढकलपुर, जौहरखेड़ा, पातली खुर्द, सुनहरी का नंगला, औरंगाबाद, पिंगौड, गढ़ी विनोदा, अटोंहा, नाईका नंगला, भीमसिका, राखौता, मीरापुर और माला सिंह फार्म गांवों में भजनों व गीतों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देकर इनका लाभ उठाने के लिए जागरूक किया। गांव विनोद गढ़ी में विभाग की भजन पार्टी सदस्यों द्वारा किए गए प्रचार-प्रसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से विधायक प्रवीन डागर के प्रतिनिधि सतीश डागर ने शिरकत की। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सतीश डागर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनओं व नीिितयों के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी देने के लिए ही सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की नियमित व सूचीबद्ध भजन पार्टियों के द्वारा गांव-गांव, शहर-शहर में जाकर विशेष प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वïान किया वे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठाएं। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन-

1 दिन में अवैध नशा, शराब, जुआ/सट्टा के 52...

सामुदायिक पुलिसिंग सेल फरीदाबाद द्वारा एस.डी. हाई स्कूल NIT-05 में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा एस....