मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सड़क सुरक्षा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर की सड़क सुरक्षा व्यवस्था का फीडबैक लिया और स्पष्ट निर्देश दिए कि जहां-जहां जरूरत है, वहां क्रैश बैरियर लगाए जाएँ। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक उत्तराखंड आते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाया जाए और जो सड़कें अभी तक नहीं सुधरी हैं, उन्हें एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त कर दिया जाए।
वहीं मुख्यमंत्री धामी ने शीतकालीन यात्रा को लेकर कहा कि इस वर्ष शीतकालीन यात्रा को बड़े स्तर पर संचालित किया जाएगा। उन्होंने चारधाम यात्रा से जुड़े जिलाधिकारियों को शीतकालीन यात्रा के लिए विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उनका कहना है कि चारों धामों के शीतकालीन प्रवास स्थलों पर व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है, ताकि तीर्थयात्री हर सीजन में सुगमता और सुरक्षा के साथ यात्रा कर सकें।



