लोक आस्था का छठ महापर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया रामनगर दयालपुर में

Date:

फरीदाबाद दयालपुर रामनगर और देशभर में आज श्रद्धा, भक्ति और आस्था का पर्व छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सूर्य उपासना का यह महापर्व चार दिनों तक चलने वाला एक पावन अवसर है, जिसमें भक्तजन अस्ताचलगामी (डूबते) और उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं।

छठ पर्व न केवल पर्यावरण और जल संरक्षण का प्रतीक है, बल्कि यह सूर्य देव और छठी मैया के प्रति मानव की कृतज्ञता को भी दर्शाता है।

इस अवसर पर नदी-घाटों, तालाबों और जलाशयों पर भक्तजन पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना करते हैं।

स्थानीय प्रशासन द्वारा घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा एवं चिकित्सा सुविधाओं के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। कि वे पर्व को शांति, अनुशासन और स्वच्छता के साथ मनाएँ।
छठ महापर्व सभी के जीवन में ऊर्जा, स्वास्थ्य, समृद्धि और सद्भाव लेकर आए ।

नहाए खाए से छठ पूजा की शुरुआत की और आज उगते हुए भगवान भास्कर की आराधना कर व्रत की समाप्ति की पूर्वांचल सेवा समिति रामनगर ने बताया कि हमें इस माह पर्व का साल भर से इंतजार रहता है इस मौके पर सभी सदस्य मिलजुल कर घाट की सफाई करते हैं ,व्यवस्था का ध्यान रखते हैं ताकि व्रत करने वाले किसी भी माता बहनों को समस्या का सामना ना करना पड़े और व्रत सही तरीके से पूर्ण हो सके ।

लोक आस्था का छठ महापर्व पूरे विश्व भर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर कमेटी के सदस्य , आकाश झा, रितेश कुशवाहा पत्रकार, आनंद झा, प्रमोद कुमार ठेकेदार, राजेश , विष्णु , लाल पासवान , पंकज कुशवाहा, रजनीश कुशवाहा , गणेश, रोहित पासवान, अमन , पुरुषोत्तम ,राजेश कुमार ठाकुर, अमन झा , मसी दयाल गायक , धनंजय यादव, भीम पंडित , शिव शंकर , आदि लोग मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

डी ए वी एनटीपीसी का संदेश — “नशा मुक्त रहे भारत देश”

डी ए वी एनटीपीसी फरीदाबाद द्वारा 100 कुण्डीय हवन...