भल्लभगढ़: निर्दलीय प्रत्याशी शारदा राठौर ने भरमवाड़ा, डिस्पेंसरी मार्केट, भीकम कॉलोनी, आज़ाद नगर, सेक्टर 3, सेक्टर 2 और वाल्मीकि बस्ती में नुक्कड़ सभाएं कर जनता से मुलाकात की।

Date:

भल्लभगढ़: निर्दलीय प्रत्याशी शारदा राठौर ने भरमवाड़ा, डिस्पेंसरी मार्केट, भीकम कॉलोनी, आज़ाद नगर, सेक्टर 3, सेक्टर 2 और वाल्मीकि बस्ती में नुक्कड़ सभाएं कर जनता से मुलाकात की। इन सभाओं में शारदा राठौर को भारी जनसमर्थन मिला, जहां जनता ने खुले दिल से उनका स्वागत किया। जगह-जगह फूल बरसाए गए और माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। इन सभाओं के दौरान उन्होंने जनता से संवाद करते हुए बताया कि उनके पिछले कार्यकाल में जो विकास कार्य किए गए थे, उनके बाद बीजेपी सरकार ने क्षेत्र के विकास की पूरी तरह से अनदेखी की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बल्लभगढ़ की जनता के लिए नई योजनाएं और सुविधाएं लाने के बजाय, बीजेपी सरकार ने पहले से स्थापित योजनाओं का रखरखाव भी नहीं किया।

शारदा राठौर ने विशेष रूप से अपने कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ में मीठे पानी की समस्या को हल करने के लिए उन्होंने कई बूस्टर लगवाए थे, जिससे पूरे क्षेत्र को स्वच्छ और मीठा पानी मिल रहा था। लेकिन बीजेपी सरकार के आने के बाद इन बूस्टर्स की मरम्मत तक नहीं कराई गई, जिसके कारण आज बल्लभगढ़ की जनता को फिर से पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कुछ क्षेत्रों में तो गंदा पानी नलों से आ रहा है, जिससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है।

शारदा राठौर ने इस बात पर भी जोर दिया कि भाजपा सरकार ने बल्लभगढ़ के सीवरेज सिस्टम की समस्या को भी पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है। उनके कार्यकाल में सीवरेज सिस्टम के निर्माण के लिए जो कदम उठाए गए थे, वे अब अधूरे हैं और जनता को बारिश के मौसम में गलियों में पानी भरने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने जनता को यह विश्वास दिलाया कि अगर वे फिर से विधायक चुनी जाती हैं, तो क्षेत्र का सीवरेज सिस्टम पूरी तरह से ठीक किया जाएगा और गलियों को पक्का किया जाएगा, ताकि लोगों को रोज़मर्रा की कठिनाइयों से मुक्ति मिल सके।

नुक्कड़ सभाओं में शारदा राठौर ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शासन में बल्लभगढ़ में भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ा है और विकास कार्यों को ठप कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ की जनता के साथ भाजपा सरकार ने विश्वासघात किया है। शारदा राठौर ने यह वादा किया कि वे बल्लभगढ़ के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।

उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि अगर वे उन्हें अपना विधायक चुनते हैं, तो बल्लभगढ़ की जनता को न केवल मीठे पानी की समस्या से राहत मिलेगी, बल्कि भ्रष्टाचार पर भी सख्त लगाम लगाई जाएगी। जनता के अधिकारों की रक्षा और क्षेत्र के विकास के लिए वे पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगी।

शारदा राठौर ने कहा कि वह क्षेत्र की हर समस्या को व्यक्तिगत रूप से देखेंगी और सुनिश्चित करेंगी कि जनता को उनके हक और सुविधाओं से वंचित न होना पड़े। उनकी जीत सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे बल्लभगढ़ की जीत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

वकीलों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही – एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ

फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला न्यायालय में आज अधिवक्ता भूपेश जोशी...

मुकुल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर 86 बुढैना फरीदाबाद में तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरू

पलवल फरीदाबाद के 50 विद्यालयों के एक हजार खिलाडी...