लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु-विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में पशु विज्ञान केंद्र, पलवल द्वारा किसान दिवस के उपलक्ष्य में गत दिवस ग्राम छांयसा, जिला फरीदाबाद में ग्रामीणों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम का आयोजन विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. गौतम, के देख- रेख में डॉ. रेखा दहिया, पशु विज्ञान केन्द्र, पलवल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में किसानों एवं पशुपालको को विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक (वीबी जी राम जी विधेयक, 2025) जिसमें ग्रामीण श्रमिक के लिए 125 दिनों के रोज़गार का प्राविधान करता है। इस अधिनियम में मजदूरी का भुगतान साप्ताहिक एवं जल से संबंधित कार्य, मुख्य आधार पर या किसी भी स्थिति में कार्य की समाप्ति के पंद्रह दिनों के भीतर किए जाने की अनिवार्यता हैं। देरी होने पर विलंब मुआवजा दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान किसानों को पशुओं के संतुलित आहार, टीकाकरण, रोगों की रोकथाम,खनिज मिश्रण का महत्व, स्वच्छ दुग्ध उत्पादन, दूध एवं दूध पदार्थो का मूल्य संवर्धन पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लगभग 50 ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया।



