संस्थान के प्रधानाचार्य देव किशन ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) कुरुक्षेत्र मे 12 अगस्त 2024 से मौके पर ही दाखिला लेने के विभागीय वेबसाइट आईटीआईहरियाणाएडमिशनस.एनआईसी.इन पर जल्दी से जल्दी आवेदन करें ताकि लिमिटिड सीट फुल होने से पहले आपका दाखिला हो सके। संस्थान में 6 व्यवसायों मे सीविंग टेक्नॉलजी, कोपा, बेसिक कॉस्मेटोलॉजी, ड्राफ्ट्समैन सिविल तथा मैकेनिकल, एसओटी में दाखिले के लिए केवल महिला/छात्राएं ही अपने आवेदन भरना सुनिश्चित करें।दाखिले संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना बारे संस्थान में भूपेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर 90344-20010 पर संपर्क कर सकते है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) कुरुक्षेत्र के लिए ऑन द स्पॉट दाखिले के लिए 23 अगस्त 2024 तक आवेदन मागे गए है।
Date:



