अंतर-स्कूल सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के दूसरे राउंड की तैयारियां पूरी, एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार ने सभी कोऑर्डिनेटर की मीटिंग लेकर दिए आवश्यक निर्देश

Date:

पहले राउंड से चयनित किए गए करीब 8500 छात्र 27 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले दूसरे राउंड में लेंगे हिस्सा

प्रश्नोत्तरी के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता प्रदान करना एक बेहतर उपाय -एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार

13 अक्टूबर को क्विज कंपीटीशन के पहले राउंड में फरीदाबाद के 1590 स्कूल के 5.50 लाख छात्रों ने लिया था हिस्सा

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करवाने के लिए छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमे सेक्टर 14 स्थित डीएवी स्कूल, सेक्टर 89 स्थित मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 21B स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल, सोहना रोड स्थित रावल इंटरनेशनल स्कूल, बल्लभगढ़ स्थित टैगोर अकैडमी पब्लिक स्कूल तथा सरूरपुर स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल का नाम शामिल

फरीदाबाद: पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के आदेश, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश के तहत डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित की जाने वाली इंटर स्कूल रोड सेफ्टी क्विज कंपीटीशन का दूसरा राउंड 27 अक्टूबर 2023 को आयोजित किया जाएगा। यह क्विज कंपटीशन एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए एसीपी ट्रैफिक में आज अपने कार्यालय में प्रतियोगिता के संबंध में लगाए गए कोऑर्डिनेटर के साथ मीटिंग लेकर उन्हें प्रतियोगिता को आयोजित करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि इस क्विज कंपीटीशन का पहला राउंड 13 अक्टूबर 2023 को सफलतापूर्वक पूरा करवाया गया था जिसमें फरीदाबाद के 1590 स्कूल से आए करीब 5.50 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए में चार लेवल बनाये गये थे जिसमें पहला लेवल कक्षा तीसरी से पांचवी, दूसरे लेवल में कक्षा छटी से ऑठवी, तीसरा लेवल कक्षा नौ से बारवीं तथा चैथा लेवल सभी कॉलेज के छात्रों के लिए था। पहले राउंड में हर स्कूल के हर लेवल में फर्स्ट आने वाले तीन छात्रों को दूसरे राउंड की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए से चयनित किया गया है जिनकी संख्या करीब 8500 है। सेकिंड राउंड की प्रतियोगिता आयोजित करवाने के लिए छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमे सेक्टर 14 स्थित डीएवी स्कूल सेक्टर 89 स्थित मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 21B स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल, सोहना रोड स्थित रावल इंटरनेशनल स्कूल, बल्लभगढ़ स्थित टैगोर अकैडमी पब्लिक स्कूल, सरूरपुर स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल का नाम शामिल है। संबंधित थाना पुलिस द्वारा संबंधित स्कूल कॉलेज से कोऑर्डिनेटर किया जा रहा है और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक पूरा करवाया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यातायात पुलिस फरीदाबाद के सरकारी व गैर सरकारी स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को बहुत सारी रचनात्मक क्रियाकलापों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है और उन्हें सड़क पर यात्रा करते समय आवश्यक सावधानियां बरतने के बारे में जानकारी देकर एक जिम्मेवार यात्री बनने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसी के तहत इंटर स्कूल रोड सेफ्टी क्विज कंपीटीशन के दूसरे राउंड का आयोजन करवाया जा रहा है। फरीदाबाद पुलिस का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाकर यात्रियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना है। सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। यह प्रतियोगिता 27 अक्टूबर को सुबह 10:00 से 11:00 के बीच आयोजित किए जाएगी जिसमें सभी स्कूलों के छात्र भाग लेंगे। छात्रों को जागरूक करने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाएगी और फरीदाबाद पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए इसी प्रकार प्रयासरत रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा तस्करों पर फरीदाबाद पुलिस का प्रहार जारी, स्मैक बेचने व उपलब्ध करवाने वाले सहित दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त, अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में...

जानकार बनकर की थी 80,000 रुपये की ठगी, खाताधारक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, साइबर थाना बल्लभगढ की कार्रवाई

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस का साइबर अपराधियों पर प्रहार जारी...