चाइना पीक की पहाड़ियों में गुम हो गया छात्र,20 घंटे चला सर्च ऑपरेशन,वन विभाग व पुलिस ने ढूंढ निकाला।

Date:

नैनीताल-19 नवंबर 2025

उत्तराखण्ड में नैनीताल की खतरनाक पहाड़ियों में तफरी करने गए युवकों में से एक युवक लापता। दोस्तों की सूचना पर एस.डी.आर.एफ., वन विभाग, दमकल विभाग और मल्लीताल पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुटी। पुलिस ने छात्र जयस को लगभग 20 घंटे बाद सकुशल बरामद कर लिया है।

नैनीताल घूमने आए कुछ छात्रों ने शहर की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला नयना पीक और कैमल्स बैक घूमने का मन बनाया। एस.पी.जगदीश चंद्र ने बताया कि

मंगलवार दोपहर को रुद्रपुर से आए छह स्कूली छात्रों का लौटते वक्त पहले पहुंचने को लेकर रेस हो गई। एक ग्रुप में कैमल्स बैक गए चार छात्र तो पहुंच गए, जबकी दूसरी तरफ दो छात्रों में से 17 वर्षीय रुद्रपुर निवासी जयस कहीं भटक गया।

दोस्त जयस का इंतजार करते रह गए। उन्हें, जयस से फोन पर जानकारी मिली की वो किसी झरने की तरफ भटक गया है। बाद में उसका फोन लो बैटरी के चलते बन्द हो गया। काफी देर तलाशने के बाद सुरक्षित जगह पहुंचे सूरज व अन्य छात्र पुलिस के पास पहुंचे। रात को ही जयस की तलाश में पुलिस, फायर और वन विभाग की टीमें रैस्क्यू ऑपरेशन को निकली।

सवेरे ऑपरेशन दोबारा शुरू हुआ और इस बार उनके साथ एस.डी.आर.एफ.भी थी। आज सावेरे से ही बेतालघाट, रातिघाट, गैरीखेत, पिटरिया के रास्ते रैस्क्यू टीमें तलाशी में निकली। वन विभाग के साथ स्थानीय लोगों ने भी रात भर रैस्क्यू ऑपरेशन में मदद की। लगभग बीस घंटे बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने छात्र को सकुशल बरामद कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा समाज को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नष्ट करता है : कृष्ण पाल गुर्जर

समाज को नशा-मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी...

विकसित भारत 2047’ लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा देश : कृष्ण पाल गुर्जर

जेवर एयरपोर्ट और बड़ौदा एक्सप्रेसवे ने बढ़ाई फरीदाबाद के...