– सरवन पटेल की रेत कला में उभरी साहिबजादों की शौर्यगाथा, 40 मिनट के शो ने बांधा समां
फरीदाबाद, 19 दिसंबर।
फरीदाबाद स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-14 के सभागार में आज शुक्रवार को वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य सैंड आर्ट शो (रेत कला प्रदर्शनी) एवं जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और साहिबजादा बाबा फतेह सिंह की अद्वितीय वीरगाथा और सर्वोच्च बलिदान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में एनसीबी प्रोडक्शन के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सरवन पटेल ने अपनी कला से इतिहास के अमर अध्यायों को जीवंत कर दिया। करीब 40 मिनट के इस सैंड आर्ट शो में मुगलों के अत्याचार, साहिबजादों का अदम्य साहस और उनकी शहादत को क्रमबद्ध व कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर दर्शक भाव-विभोर हो उठे। हल्के संगीत और मार्मिक कथन के साथ कलाकार ने रेत के कणों से गुरु गोबिंद सिंह महाराज के चारों शूरवीर पुत्रों की पूरी जीवन-यात्रा को सजीव रूप में उकेरा। शो की शुरुआत उस करुण क्षण से हुई जब छोटे साहिबजादे और उनकी दादी माता गुजरी मुगल सेना के हमले के दौरान गुरु साहिब से बिछुड़ गए। इसके पश्चात सरहिंद के ठंडे बुर्ज में माता गुजरी और साहिबजादों की कैद तथा उनके बलिदान के दृश्य प्रस्तुत किए गए, जिसने सभी की आंखें नम कर दीं।
फरीदाबाद में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंशु सिंगला रहीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों का सर्वोच्च बलिदान आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने विद्यार्थियों से साहिबजादों के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। श्रीमती सिंगला ने कहा कि सत्य, साहस, त्याग और नैतिक मूल्यों पर चलकर ही एक सशक्त, संस्कारित और राष्ट्रभक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से जिम्मेदार नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का भी आह्वान किया।
डीआईपीआरओ मूर्ति दलाल ने इस अवसर पर कहा कि सैंड आर्ट शो के माध्यम से चारों साहिबजादों की संपूर्ण शौर्यगाथा का अत्यंत प्रेरणादायक चित्रण किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप विभाग की ओर से प्रदेशभर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर साहिबजादों के बलिदान को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस विषय पर खंड व जिला स्तर पर चार भाषाओं में निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र, धर्म और मानवता के प्रति समर्पण की भावना के साथ किया गया।



