फरीदाबाद — साइबर अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर की गई ठगी के एक मामले में ठगों को बैंक खाता उपलब्ध करवाने वाले एक आरोपी को लुधियाना से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-34, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दर्ज कराई थी कि ठगों ने उसके पिता से व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर ELVN Institution नामक एक एप डाउनलोड करवाया तथा शेयर मार्केट में निवेश का झांसा दिया। ठगों के कहने पर उसके पिता ने कुल 7,92,000/- रुपये का निवेश किया, लेकिन कुछ समय बाद उक्त एप बंद हो गई और ठगी का एहसास हुआ। शिकायत के आधार पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए विजय कुमार, निवासी रेखा कॉलोनी, लुधियाना (पंजाब) को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विजय कुमार ठगों के लिए बैंक खाते उपलब्ध करवाने का कार्य करता था। आरोपी ने खाताधारक कपिल का बैंक खाता ठगों को उपलब्ध करवाया था, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी विजय कुमार B.A. पास है तथा लुधियाना में एक निजी कंपनी में कार्यरत है।
गिरफ्तार आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



