फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना खेड़ीपुल के एक वाहन चोरी के मामले में आरोपी सुरेश गांव जीतपुर जिला मोतीहारी बिहार हाल भारत कॉलोनी, फरीदाबाद को सेक्टर-17 नहर पुल के पास से चोरीशुदा ऑटो के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता अनुसार रोहित वासी इन्द्रा कॉलोनी, फरीदाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपना ऑटो को अपने घर के बाहर खडा किया था, जिसे कोई नामालूम चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर थाना खेडीपुल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशापुर्ति के लिए ऑटो को चोरी किया था। आरोपी का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड है। जिसको माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।



