बाल विवाह रोकथाम में आमजन की भूमिका अहम : डीसी आयुष सिन्हा

Date:

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत फरीदाबाद के स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

फरीदाबाद, 24 दिसंबर।

भारत सरकार के बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत आज सोमवार को उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा के मार्गदर्शन में आज ब्लॉक एनआईटी 2, ग्राम समयपुर, ग्राम कबूलपुर सहित अन्य कई स्कूलों में बाल विवाह के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को यह शपथ भी दिलाई गई कि वे किसी भी परिस्थिति में बाल विवाह नहीं करवाएंगे और न ही होने देंगे। इस दौरान वृक्षारोपण भी किया गया।

संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी हेमा कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा के उन्मूलन के उद्देश्य से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के अंतर्गत लागू कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई। वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से बताया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है तथा इसमें संलिप्त पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र, मोहल्ले या गांव में बाल विवाह होने की जानकारी मिलती है, तो संबंधित लोग तत्काल उसे रोकने का प्रयास करें और बिना किसी संकोच के निकटतम पुलिस थाना या पुलिस चौकी को इसकी सूचना दें। इसके अतिरिक्त, किसी भी समय पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी हेमा कौशिक ने बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के विरुद्ध आमजन से जागरूक और सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं शैक्षणिक विकास को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है। उन्होंने समाज के प्रत्येक नागरिक से आह्वान किया कि ऐसे मामलों को नजरअंदाज न करें और समय रहते प्रशासन को सूचित करें। हेमा कौशिक ने आश्वस्त किया कि बाल विवाह की सूचना देने वाले शिकायतकर्ता की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन बाल विवाह की रोकथाम के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा प्राप्त प्रत्येक सूचना पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

उपभोक्ता अधिकार दिवस पर डीएलएसए फरीदाबाद ने चलाया जागरूकता अभियान

फरीदाबाद, 24 दिसंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), फरीदाबाद द्वारा...

किसान दिवस पर ग्राम छांयसा में पशुपालकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

फरीदाबाद, 24 दिसंबर। लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु-विज्ञान विश्वविद्यालय...