फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अपराध शाखा AVTS 2 की टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना ओल्ड फरीदाबाद के एक वाहन चोरी के मामले में आरोपी शाहिद व कामरान को बदरपुर बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता अनुसार आकाश वासी सेक्टर-17 फरीदाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने अपनी गाडी को पुरन एन्कलेव, फरीदाबाद में अपने भाई के घर के पास खडी कर रखी थी, जिसे कोई नामालूम चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर थाना ओल्ड फरीदाबाद में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा AVTS 2 की टीम ने कार्रवाई करते हुए शाहिद वासी बडखल व कामरान वासी मैनपुरी हाल सुलतानपुरी दिल्ली को बदरपुर बॉर्डर शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी पेशवर चोरी है और दोनों पर फरीदाबाद, दिल्ली, गुंडगांव में चोरी के मामले में दर्ज है। माननीय अदालत में पेश कर आरोपियों को बरामदगी के लिए 7 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



