डीसी आयुष सिन्हा ने परिवार पहचान पत्र एवं आधार कार्ड केंद्र का किया औचक निरीक्षण

Date:

आधार व पीपीपी केंद्रों पर समयबद्ध और पारदर्शी सेवाओं के दिए निर्देश

फरीदाबाद, 17 दिसंबर।

जिला उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा द्वारा आज परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) एवं आधार कार्ड केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। उनके साथ सीटीएम अंकित कुमार भी मौजूद रहे। निरीक्षण का उद्देश्य आम नागरिकों को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करना था। डीसी ने केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं, कार्यप्रणाली तथा कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीसी आयुष सिन्हा ने परिवार पहचान पत्र से जुड़े पंजीकरण, संशोधन एवं सत्यापन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी पात्र नागरिक को अनावश्यक परेशानी न हो और सभी आवेदनों का निपटारा निर्धारित समय सीमा में किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि परिवार पहचान पत्र शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिससे नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके साथ ही डीसी आयुष सिन्हा ने आधार कार्ड केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आधार नामांकन, अपडेट एवं बायोमेट्रिक प्रक्रियाओं का अवलोकन किया और नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने केंद्र पर साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, पेयजल एवं दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को प्राथमिकता के आधार पर सेवा प्रदान की जाए।

डीसी आयुष सिन्हा ने संबंधित कर्मचारियों को नागरिकों के साथ विनम्र व्यवहार रखने तथा तकनीकी समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के अंत में डीसी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य नागरिकों को सरल, सुलभ एवं पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराना है। परिवार पहचान पत्र एवं आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज नागरिकों के अधिकारों से जुड़े हैं, इसलिए इनसे संबंधित सेवाओं में गुणवत्ता और समयबद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

मोटूका लघु सचिवालय में टीबी उन्मूलन पर ग्राम सचिवों व सरपंचों को किया गया जागरूक

फरीदाबाद, 17 दिसंबर। उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा के मार्गदर्शन में...

बाल विवाह रोकना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी : डीसी आयुष सिन्हा

- बासेलवा कॉलोनी, गांव बहादुरपुर एवं रायपुर कलां बल्लभगढ़...

एग्री स्टैक के सफल क्रियान्वयन से किसानों को मिलेगा योजनाओं का सीधा लाभ : डीसी

- एग्री स्टैक पोर्टल पर फार्मर आईडी निर्माण को...