– किसानों की फार्मर आईडी बनाने के लिए जिला भर में विशेष कैंप, डीसी ने पंजीकरण कराने की अपील की
फरीदाबाद, 17 दिसंबर।
उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा ने बताया कि एग्री स्टैक के माध्यम से किसानों की भूमि से संबंधित समस्त जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए किसानों की रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि एग्री स्टैक पोर्टल पर किसानों की फार्मर आईडी बनाने हेतु जिला स्तर पर विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा। ये कैंप दिनांक 18 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक जिले के विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे। जिनका विवरण इस प्रकार है :-
दिनांक 18 दिसंबर को तहसील फरीदाबाद के अंतर्गत गांव महावतपुर, खेड़ीकलां; बल्लभगढ़ के फतेहपुर बिल्लौच, समयपुर; तिगांव के नीमका, कबूलपुर खादर पट्टी; दयालपुर के अटाली, नंगला माजरा; मोहना के छांयसा, मोहना; गौछी के सरूरपुर, बीजोपुर; धौज के नूपुर धुमासपुर, फतेहपुर तग्गा तथा बड़खल के पाली व खेड़ी गुजरान में कैंप लगाए जाएंगे।
इसी प्रकार 19 दिसंबर 2025 को फरीदाबाद के वजीरपुर, पल्ला; बल्लभगढ़ के सिकरी, सोताई; तिगांव के तिगांव, अमीपुर; दयालपुर के गढ़खेड़ा, चांदपुर; मोहना के वलीपुर, मोहियापुर; गौछी के भनकपुर, लधियापुर; धौज के सिरोही, सिल्खरी तथा बड़खल के नगला गुजरान, पाखल में कैंप आयोजित होंगे।
दिनांक 20 दिसंबर 2025 को फरीदाबाद के ददसिया, खेड़ीखुर्द; बल्लभगढ़ के लढ़ौली, कलिगांव; तिगांव के तिगांव, राजपुर कला; दयालपुर के मौजपुर, अरुआ; मोहना के मानकपुर, पन्हेड़ाखुर्द; गौछी के करनेरा, औली; धौज के धौज, नेकपुर तथा बड़खल के गाजीपुर, भाकरी में कैंप लगाए जाएंगे।
दिनांक 21 दिसंबर 2025 को फरीदाबाद के पल्ला, तिलपत; बल्लभगढ़ के सागरपुर, चंदावली; तिगांव के मिर्जापुर, फुलेरा; दयालपुर के जुनेहरा, मोठूका; मोहना के शाहजहांपुर, नरियाला; गौछी के सिक्रोना, गौछी; धौज के टिकरीखेड़ा, मादलपुर तथा बड़खल के बजराई, पाली में कैंप लगाए जाएंगे।
दिनांक 22 दिसंबर 2025 को फरीदाबाद के मौजाबाद, बुढ़ैना; बल्लभगढ़ के प्रह्लादपुर माजरा डीग, बहबलपुर; तिगांव के फज्जूपुर माजरा नीमका, शिकारगाह; दयालपुर के बुखारपुर, फज्जूपुर खाद; मोहना के साहुपुरा, नेहरावली; गौछी के कबूलपुर बंगार, गौछी; धौज के अल्वापुर, कुरैशीपुर तथा बड़खल के खेड़ी गुजरान, नंगला गुजरान में कैंप आयोजित होंगे।
दिनांक 23 दिसंबर 2025 को फरीदाबाद के पलवली, बदरपुर सैद; बल्लभगढ़ के प्याला, सुनपेड़; तिगांव के चिरसी, कावरा; दयालपुर के फफूंदा, इमामुद्दीनपुर; मोहना के भीकुका, मोहम्मदपुर; गौछी के जकोपुर, गौछी; धौज के आलमपुर, मांगर तथा बड़खल के पाखल, गाजीपुर में कैंप लगाए जाएंगे।
दिनांक 24 दिसंबर 2025 को फरीदाबाद के भूपानी, बड़ौली; बल्लभगढ़ के शाहपुर कला, जाजरू; तिगांव के कबूलपुर खादर पट्टी परवरिस, ताजपुर; दयालपुर के मछगर, मंझावली; मोहना के धुलेपुर, जवां; गौछी के फिरोजपुर कला, सरूरपुर; धौज के खोरी जमालपुर, जीएम बाद तथा बड़खल के भाकरी, बजरई में फार्मर आईडी निर्माण हेतु कैंप लगाए जाएंगे।
डीसी ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों में अपने नजदीकी कैंप में पहुंचकर पंजीकरण कराएं, ताकि सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सरलता से प्राप्त किया जा सके।



