गुर्जर समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है – दीपेंद्र हुड्डा

Date:

चौधरी दीपेंद्र हुड्डा का गुर्जर महोत्सव में पहुंचना ऐतिहासिक – विजय प्रताप

फरीदाबाद। फरीदाबाद के सूरजकुंड में गुर्जर आर्ट एंड कल्चर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव में रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का मेले में पहुँचने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व बड़खल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विजय प्रताप सिंह के संयोजन में जोरदार स्वागत किया गया। वहीं गुर्जर आर्ट एंड कल्चर के संयोजक दिवाकर बिधूड़ी व उनकी टीम ने भी उनक्स जोरदार स्वागत किया।
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गुर्जर महोत्सव गुर्जर समाज के ही लिए नही 36 बिरादरी के लिए एक मिसाल है। इस महोत्सव में देश विदेश से लाखों लोग आए हैं। वही देश वही प्रदेश वही समाज आगे बढ़ता है जिसकी जड़े और संस्कृति मजबूत होती है। यही संस्कृति इस महोत्सव में देखने को मिली है। मैं इस गुर्जर समाज को नमन करता हूं। गुर्जर समाज का स्वाभिमान का इतिहास रहा है। जिसने किसी के भी सामने सिर नही झुकाया।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गुर्जर समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है। पिछले दिनों गांव अनंगपुर में हुई तोड़फोड़ को लेकर हुई महापंचायत में हम अपनी पूरी टीम के साथ गुर्जर समाज के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे और आगे भी हम गुर्जर समाज के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।

उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। आज मुझे भी यहाँ आकर अपने आप पर गर्व महसूस हो रहा है।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने कहा कि हमारे इस महान गुर्जर महोत्सव के आयोजक और पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई देता हूँ जो आज उन्होंने इस मेले को न केवल एनसीआर ,न केवल देश पूरे विश्व में इस गुर्जर महोत्सव को मशहूर कर दिया है। इस गुर्जर महोत्सव की संस्था की और से मैं आज राजा अनंगपाल द्वारा बनाये गए इस सूरजकुंड की धरती पर हरियाणा के भविष्य,रोहतक से पांच बार के सांसद,पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे व युवाओं के प्रेरणास्त्रोत चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा का तहेदिल से स्वागत करता हूँ।
विजय प्रताप ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा जी का गुर्जर आर्ट एंड कल्चर द्वारा आयोजित इस गुर्जर महोत्सव में आना छोटी बात नही, ऐतिहासिक बात है। पूरी सेंट्रल लीडरशिप में सिर्फ दीपेंद्र हुड्डा जी ही वो बड़े नेता हैं जिन्होंने खुद कहा था कि मैं गुर्जर संस्कृति को देखना और समझना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि पूरा गुर्जर समाज और 36 बिरादरी हमेशा आपके साथ खड़ी रहेगी।

इस मौके पर पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना, विजय प्रताप सिंह,पूर्व विधायक नीरज शर्मा,रोहित नागर,पराग शर्मा, जगन डागर,तरुण तेवतिया नितिन सिंगला, सुमित गौड़,वेदपाल दायमा,अनिल नेता जी, गिरीश भारद्वाज,राजाराम ठाकुर रिंकू चंदिला, लिखी चपराना, प्रेम कृष्ण आर्य, संजीव भड़ाना, राजेश भड़ाना,अक्षय चंदिला, भूपेंद्र नागर,सुशील सरपंच, गुलशन बग्गा,बिजेंद्र मावी ,राजेश खटाना एडवोकेट,विकास दायमा सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

ओल्ड फरीदाबाद के समग्र विकास का रोडमैप तैयार: कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल

- वाल्मीकि सामुदायिक भवन व आरएमसी सड़क निर्माण कार्य...

प्रदूषण स्तर बढ़ने पर ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू

- प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रैप तीन के नियमों...

न्यायमूर्ति लिसा गिल के दिशानिर्देशों पर राज्य भर में लोक अदालतों का आयोजन

- न्यायिक अधिकारियों की 17 बेंचों ने मिलकर किया...