फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध, मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखाओं की टीमों द्वारा 7 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर, चोरी की 3 मोटरसाईकिल, एक ऑटो व एक ईको गाडी को बरामद की गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा AVTS-2 की टीम ने इरफान वासी जीवन नगर को संजय कॉलोनी से एक मोटरसाईकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है, जिससे चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने गोपाल वासी गांव माहरेरा जिला ऐटा उत्तर प्रदेश हाल गाँव नाचोली फरीदाबाद को चंदिला चौक, गांव बतौला के पास से मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है। इस मामले में थाना डबुआ में मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज ।
अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने भजनलाल वासी भारत कॉलोनी फरीदाबाद को भी एक मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है जिस संबंध में सेक्टर 8 में चोरी का मामला दर्ज था।
अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने जितेन्द्र वासी हजारीबाग, झारखंड हाल गाधी कॉलोनी, फरीदाबाद को थाना पल्ला के एक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। जिसने चोरीशुदा ऑटो बरामद कराया है।
वहीं आरोपी अनिल कुमार, अनिल व अनिल भूषण को थाना सेक्टर 58 के एक चोरी के मामले में नीमका जेल से पुलिस प्रोडेक्शन पर लिया गया, जिनसे एक ईको गाडी को बरामद की गई है।
सभी आरोपितों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।



