फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस साइबर आपराधियों के लिए सख्त बनी हुई है। क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर 38,54,000 रुपये की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल कि टीम ने एक खाताधारक को हरकिशन नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 86 वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास फेसबुक पर एक लडकी की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, उनकी फोन पर बात होने लगी। कथित लडकी ने उसे क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। जिस पर उसने अलग-अलग ट्रांजेक्सन के जरिये क्रिप्टोकरेंसी में कुल 38,54,000 रुपये निवेश किये लेकिन उसे कोई पैसा वापस नही मिला। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुये साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी धर्मेंद्र(55) वासी हरकिशन नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। आरोपी धर्मेंद्र खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे दिया था। जिसके खाते में ठगी के 10 लाख रुपये आये थे। आरोपी बी.कॉम पास है। आरोपी को माननीय न्यायलय से 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



