नाइट डोमिनेशन- 4 देसी कट्टा, 3 पिस्टल, 1 कारतूस, 880 ग्राम गांजा बरामद, 18 आरोपित गिरफ्तार, 25 वाहनों के चालान

Date:

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 1 दिन में 54 ठिकानों पर छापे, शराब बेचने व जुआ खेलने वाले 4 काबू, 42 बोतल देसी शराब व 1150 रुपए बरामद

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न तरीकों से अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। 5/6 दिसंबर की रात को पुलिस द्वारा नाइट डोमिनेशन चलाकर अपराधियों पर कड़ा प्रहार कर 4 देसी कट्टा, 3 पिस्टल, 1 कारतूस, 880 ग्राम गांजा बरामद, 18 आरोपित गिरफ्तार, 25 वाहनों के चालान किये , वहीं ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के अंतर्गत भी एक दिन में 54 ठिकानों पर छापे, शराब बेचने व जुआ खेलने वाले 4 काबू, 42 बोतल देसी शराब व 1150 रुपए बरामद किये हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 5/6 दिसंबर की रात को फरीदाबाद पुलिस द्वारा नाइट डोमिनेशन के अंतर्गत कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस के 592 कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग 70 स्थानों पर नाकाबंदी व चेकिंग की गई। कार्रवाई के दौरान 4 देसी कट्टा, 3 पिस्टल, 1 कारतूस, 880 ग्राम गांजा बरामद किया है तथा विभिन्न मामलों में 18 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। नाकाबंदी के दौरान 2318 वाहनों को चेक कर 25 के चालान जारी किये गये।

वहीं ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने 5 दिसंबर को 54 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान शराब बेचने, जुआ खेलने व अवैध हथियार उपलब्ध कराने के मामलों में 5 को काबू किया है। जिनसे 42 बोतल देसी शराब व जुआ के 1150 रुपए बरामद हुये हैं।

ऑपरेशन हॉटस्पॉट के दौरान क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने हथियार उपलब्ध कराने वाले एक आरोपी, रोहित वासी गांव मच्छगर को गिरफ्तार किया है, जिसने विशाल गर्ग को एक देसी पिस्टल दी थी। विशाल गर्ग को अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने 3 नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। रोहित का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है। जिसके विरुद्ध मारपीट, शस्त्र अधिनियम व हत्या के प्रयास के तीन मामले पूर्व में दर्ज है।

पुलिस का मानवीय चेहरा- ऑपरेशन हॉटस्पॉट के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस द्वारा जरूरतमंदों की सहायता की जा रही है। 5 दिसंबर को गस्त के दौरान थाना सेंट्रल की टीम को एक व्यक्ति सर्दी में ठिठुरता मिला, टीम ने सहायतार्थ कंबल दिया। जिसने पुलिस का धन्यवाद किया।

फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि उनके आसपास कोई व्यक्ति अवैध नशा, शराब बेचता है, अवैध हथियार रखता है, जुआ सट्टा खिलाता है तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना/चौकी, फिर डायल 112, या फरीदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

डी ए वी एनटीपीसी का संदेश — “नशा मुक्त रहे भारत देश”

डी ए वी एनटीपीसी फरीदाबाद द्वारा 100 कुण्डीय हवन...